75 Age No Income Tax: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल चल रही है, कहा जा रहा है कि क्योंकि देश आजादी के 75 साल मना रहा है, ऐसे में 75 से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को अब इनकम टैक्स नहीं देना होगा। यह खबर आग की तरह फैल चुकी है, लोग इसे लगातार शेयर कर रहे हैं। कई तो ऐसे भी लोग सामने आ गए हैं जो इस वजह से जमकर मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन ज्यादा खुश होने से पहले इस खबर की सच्चाई जानना जरूरी है।
असल में PIB Fact Check टीम ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें लिखा हुआ है- केंद्र सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, इन लोगों को अब नहीं देना होगा टैक्स। अब PIB Fact Check ने इस खबर की पड़ताल की है और इसे पूरी तरह फर्जी पाया है। जोर देकर कहा गया है कि वो 75 साल से ज्यादा उम्र वाले नागरिक जिनकी आय सिर्फ पेंशन और ब्याज से ही आती है, उन्हें ITR दाखिल करने में छूट दी जाी है। वहीं अगर कोई टैक्स लागू भी रहता है तो आय की गणना कर बैंक खुद उसे काट लेता है।
वैसे हाल ही में संसद में जरूर बुजुर्गों को लेकर एक अहम सवाल पूछा गया था। सवाल यह था कि क्या 7.5 लाख रुपये की इनकम टैक्स फ्री होने वाली है? इस सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्रालय को हर साल बजट प्रक्रिया के तहत इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के तहत सुधार के लिए कई प्रस्ताव मिलते हैं। और मंत्रालय इन प्रस्तावों पर ध्यान भी देता है। हालांकि, ‘फिलहाल ऐसे किसी प्रस्ताव को लाने के बारे में विचार नहीं कर रही है।’