पटना के गांधी मैदान में शुक्रवार को भले ही नीतीश कुमार ने पांचवीं बार मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली, लेकिन समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्‍वी रहे। नीतीश कुमार के बाद शपथ लेने के लिए तेजस्‍वी ही आए। बताया जा रहा है कि वह बिहार के डिप्‍टी सीएम बनाए जाएंगे। महागठबंधन की तीनों पार्टियों में आरजेडी को सबसे ज्‍यादा सीट मिलने के बाद यह अपेक्षा भी की जा रही थी। हालांकि, कई बार मीडिया रिपोर्टों में लालू की बेटी मीसा भारती का नाम सामने आया, लेकिन शपथ ग्रहण के बाद सारे संशय दूर हो गए। अब सच यही है कि लालू यादव का छोटा बेटा, जो कभी स्‍टार क्रिकेटर बनना चाहता था, अब बिहार की सबसे बड़ी पार्टी का स्‍टार पॉलिटिशन बन चुका है। 26 साल के तेजस्‍वी पॉलिटिक्स में आने से पहले क्रिकेट खेलते थे। घरेलू क्रिकेट में वह झारखंड टीम में शामिल थे। तेजस्वी आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के सदस्‍य भी रहे हैं। वह 2008, 2009, 2011 और 2012 में आईपीएल की दिल्ली टीम के सदस्‍य थे, लेकिन 2014 में उनकी किस्‍मत ऐसा टर्न लिया कि वह सीधे पॉलिटिक्‍स की पिच पर आ पहुंचे।

अपने बड़े भाई तेज प्रताप की तरह तेजस्‍वी का भी मन कभी पढ़ाई में नहीं लगा। वह आरके पुरम स्थित दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल में पढ़े जरूर, लेकिन नौंवी क्‍लास से आगे नहीं बढ़ सके। इसके बाद उन्‍होंने क्रिकेट का रुख किया। उन्‍हें पहले झारखंड टीम, और फिर आईपीएल में खेलने का भरपूर मौका मिला, मगर वह यहां भी सफल नहीं हो सके। वह आईपीएल टीम में कई बार चुने गए, लेकिन कभी प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं बन सके। उन्‍होंने घरेलू क्रिकेट में चार टी-20 खेले, जिनमें से एक में उन्‍हें बल्‍लेबाजी करने का मौका मिला था, लेकिन वह सिर्फ 3 रन ही बना सके थे। क्रिकेट खेलने के दौरान तेजस्‍वी महेंद्र सिंह धोनी के फैन थे और वह बाल भी उन्‍हीं की तरह रखते थे। राजनीति में आने के बाद उन्‍होंने लंबे बाल कटवा लिए।

पीएम मोदी पर भी कर चुके हैं हमले

बिहार में चौथे चरण के मतदान के बीच तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला था। तेजस्वी ने फेसबुक के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा था कि पीएम मोदी बहरे, गूंगे ही नहीं, अंधे भी हैं। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर भाई-भतीजावाद का भी आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा था कि पीएम मोदी लोगों को बेवकूफ बनाने का ठेका उठाए हुए हैं।

चिराग पासवान से हुई तुलना

बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान तेजस्‍वी और उनके बड़े भाई तेज प्रताप की उम्र को लेकर सवाल खड़े हुए थे। हलफनामे में तेजस्‍वी की उम्र ज्‍यादा दिखाई गई थी, जबकि बड़े भाई तेज प्रताप की उम्र कम लिखी गई थी। इसी मुद्दे पर लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने तेजस्‍वी से सवाल पूछा था। इस पर तेजस्‍वी भड़क गए थे और उन्‍होंने रामविलास पासवान को विवाद में घसीट लिया था। तेजस्‍वी ने कहा था, ‘रामविलास पासवान ने अपने चुनावी हलफनामे में कौन सी पत्नी का नाम लिखा है, चिराग पासवान पहले इसका जवाब दें, फिर वह हमारी बात करें।’

22000 वोटों से जीते तेजस्‍वी

तेजस्‍वी ने आरजेडी की पारंपरिक सीट राघोपुर से बीजेपी उम्‍मीदवार सतीश कुमार को 22000 वोटों से हराया। पिछले चुनाव में तेजस्‍वी की मां राबड़ी देवी को राघोपुर सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा था। सतीश कुमार ने ही राबड़ी देवी को हराया था। उस वक्‍त वह जेडीयू में थे।

लालू यादव छोटे बेटे तेजस्‍वी को अपने राजनीतिक वारिस के रूप में यूं ही नहीं देख रहे हैं। बिहार चुनाव के दौरान बड़ी-बड़ी रैलियों को उन्‍होंने मंझे हुए नेता की तरह संबोधित किया और जब लोगों से मिले तो पूरी आत्‍मीयता के साथ। फोटो सोर्स- फेसबुक
यह तस्‍वीर उन दिनों की है, जब तेजस्‍वी क्रिकेट खेला करते थे। फोटो सोर्स- फेसबुक
बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से कुछ इस अंदाज में रू-ब-रू हुए तेजस्‍वी यादव।
तेजस्‍वी चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले थे। यह तस्‍वीर इसी की एक बानगी है।

Read Also:

भागवत के ‘आरक्षण’ बयान से नहीं, 200 रु. की दाल ने हराया बिहार चुनाव: तोगड़िया

शपथ लेने में भी गड़बड़ कर गए लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप, चुनाव के दौरान भी रहे थे विवादों में

सरकार बनते ही मुसीबत में घिरे नीतीश, मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज हुए कद्दावर जेडीयू नेता श्‍याम रजक