केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि कुछ डॉक्टर निचली और ऊपरी अदालतों के जजों से अच्छे संबंधों के चलते अपने ट्रांसफर रूकवा लेते हैं। महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए गडकरी ने मेडिकल कॉलेजों के कामकाज को रोकने के लिए न्यायपालिका को दोष दिया। उन्होंने कहा कि कुछ डॉक्टर्स के जिला और हाईकोर्ट में दोस्त हैं। इनसे वे अपने ट्रांसफर रूकवा लेते हैं। वहीं कोर्ट मेडिकल कॉलेजों के कामकाज में कमियां निकालते हैं। साथ ही सरकार के कामकाज की भी निंदा करते हैं। यह सही बात नहीं है।
उन्होंने आगे कहा,’सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट मेडिकल कॉलेज नहीं चला सकते। न्यायपालिका और सरकारी प्रशासन को अपनी सीमाओं में काम करना चाहिए।’ उन्होंने इंडियन मेडिकल काउंसिल को भी निशाने पर लेते हुए कहा,’ यह देखा जा रहा है कि एमसीआई मेडिकल कॉलेजों के कामकाज में गलतियां निकालती है। इससे उनका विकास रूकता है। भारत में सरकारी डॉक्टर्स की कमी है। एमसीआई को इन कॉलेजों को अपनी समस्याएं दूर करने के लिए समय देना चाहिए।’
