Indian Trucks: नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) भारतीय रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर (Indian Road Infrastructure) को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। अब उन्होंने ट्रक ड्राइवर्स (Truck Drivers) के लिए अपने विभाग द्वारा ली गई पहल की जानकारी दी है। नितिन गडकरी ने बताया कि जल्द ही ऑटो मैनुफैक्चर्सस को ट्रक्स में ड्राइवर केबिन के अंदर AC इंस्टॉल करना होगा।

राजधानी नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, “आज इवेंट में आने से पहले हमने उस फाइल पर साइन किए हैं जो ट्रक ड्राइवर के केबिन में एयर कंडीशनिंग को अनिवार्य करती है।”

उन्होंने कहा, “हमारे ड्राइवर 43…47 डिग्री के ऊंचे तापमान में वाहन चलाते हैं और हमें ड्राइवरों की स्थिति पर विचार करना चाहिए। मैं मंत्री बनने के बाद AC केबिन शुरू करने का इच्छुक था। लेकिन कुछ लोगों ने यह कहते हुए इसका विरोध किया कि ट्रकों की कीमत बढ़ जाएगी। आज मैंने उस फाइल पर साइन कर दिए हैं कि सभी ट्रक केबिन AC केबिन होंगे।”

‘भारत में ड्राइवर्स की कमी, ड्यूटी का समय भी फिक्स नहीं’

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में गडकरी ने यह भी माना कि भारत में ट्रक ड्राइवर्स की कमी है जिस वजह से ड्राइवर्स को दिन में 14 से 16 घंटे ड्राइविंग करने पड़ती है। उन्होंने कहा, “अन्य देशों में एक ट्रकर ड्यूटी पर कितने घंटे रह सकता है, इस पर प्रतिबंध है।”

हालांकि कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने ऐसी किसी डेडलाइन के बारे में नहीं बताया जब लोग सड़क पर AC केबिन वाले ट्रक देख पाएंगे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत में AC ट्रकों का उत्पादन साल 2025 से शुरू हो जाएगा। अपने भाष में नितिन गडकरी ने लॉजिस्टिक लागत में कमी के बारे में बात की और कहा कि इंपोर्ट कॉम्पिटिशन में सुधार के लिए भारत में लॉजिस्टिक लागत को दोहराया जाना चाहिए, अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कों और ट्रकों को जोड़ना इसके लिए महत्वपूर्ण है।