श्रीनगर एनआईटी मामले को लेकर चल रहे तनाव के बीच विश्‍व हिंदू परिषद ने सरकार से कहा है कि वह कश्‍मीर में देशविरोधी गतिविधियों, कश्‍मीरी पंडितों की घरवापसी और आर्टिकल 370 के बारे में अपनी नीति स्‍पष्‍ट करे। वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया गैर कश्‍मीरी छात्रों पर पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ-साथ लाठी चार्ज का आदेश देने वाले अफसरों पर भी कार्रवाई की मांग की है। उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह इस मामले में स्‍वत: संज्ञान ले और एक एसआईटी का गठन करे।

Read Also: NIT Srinagar छावनी में तब्‍दील, 1500 छात्रों की सुरक्षा के लिए 600 जवान तैनात

उन्‍होंने कहा, ”भारत-वेस्‍ट इंडीज मैच के बाद एनआईटी श्रीनगर में स्‍थानीय जिहादी छात्रों और उनके समर्थकों ने ‘पाकिस्‍तान जिंदाबाद, हिंदुस्‍तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। गैर कश्‍मीरी छात्रों पर पथराव किया गया। ऐसे में कोई भी राष्‍ट्रवादी प्रतिक्रिया देगा। वंदे मारत कहेगा और तिरंगा लहराएगा।”

Read Also: J&K: पुलिस पर हमला कर आतंकी का शव छीन ले गई हजारों की भीड़, करीमाबाद में दी गई 21 बंदूकों की सलामी