अपने विवादास्पद बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वालीं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंन उत्तरप्रदेश की सरकार पर आरोप लगाया है कि वे आतंकवादियों के पैसे से केक मंगाते हैं।
रविवार को महर्षि कश्यप की जयंती पर बुलंदशहर पहुंची साध्वी ने कहा, “उत्तर प्रदेश की सपा सरकार आतंकवादियों के पैसे से केक मंगवाती है और उसे काटकर पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया जाता है। ये बातें किसी और ने नहीं, सपा सरकार के केंद्रीय मंत्री आजम खां ने ही कही है।”
उन्होंने कहा मुलायम सिंह के जन्मदिन पर आजम खां ने ही कबूला था कि केक दाऊद इब्राहिम और आतंकवादियों के पैसे से आया है। इसका मतलब सपा सरकार आतंकवादियों से मिली हुई है।
इस मौके पर साध्वी ने कांग्रेस की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, “हमसे नौ महीने का हिसाब मांगने वाली कांग्रेस पार्टी खुद को झांककर देखे और अपने 62 साल के कार्यकाल का हिसाब दे।”
भाजपानीत राजग सरकार की तारीफ़ करते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का भी खूब गुणगान किया। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार में किसान खुश हैं। महंगाई कम हुई है। अगले पांच साल में सरकार अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।”