NIA Questions To Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से जांच एजेंसी एनआईए की पूछताछ जारी है। आज शनिवार को भी उससे घंटों के सवाल-जवाब होने जा रहे हैं। अब बताया जा रहा है कि एनआईए एक तय रणनीति के तहत उससे सवाल पूछ रही है, सिर्फ उन बिंदुओं पर रोशनी डालने को कहा जा रहा है जिससे मुंबई आतंकी हमले की पूरी क्रोनोलॉजी को समझा जा सके।
अब सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने राणा से 10 बड़े सवाल पूछे हैं-
- पहला सवाल- तहव्वुर राणा भारत कब आया था?
- दूसरा सवाल- तहव्वुर राणा ने भारत में किस-किस से मुलाकात की?
- तीसरा सवाल- डेविड हेडली से दोस्ती कैसे हुई, कब मिले पहले?
- चौथा सवाल- स्लीपर सैल ने तहव्वुर राणा की कैसे मदद की?
- पांचवा सवाल- पाकिस्तान में राणा का हैंडलर कौन है?
- छठा सवाल- तहव्वुर को सारी फंडिंग कहां से मिल रही थी?
- सातवां सवाल- राणा के बिजनेस पार्टनर कौन हैं?
- आठवां सवाल- साजिद मीर भारत में मैच देखने क्यों आया?
- नौवां सवाल- राणा के अलावा और किसे पाकिस्तान से फंड मिला?
- दसवां सवाल- कौन-कौन से स्लीपर सैल अभी एक्टिव हैं?
अब एनआईए ने तो पूरी तैयारी के बाद तहव्वुर राणा के सामने ये सारे सवाल दागे, लेकिन राणा खुद किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार नहीं दिखा। इसी वजह से जिस पूछताछ को शायद 10 घंटे तक चलना था, पहले ही दिन वो तीन घंटे में खत्म हो गई। राणा से जब भी सवाल पूछे गए वो सिर्फ बोलता रहा- मुझे कुछ याद नहीं आ रहा, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं।
तहव्वुर राणा मामले की पूरी टाइमलाइन
खबर है कि एनआईए ने 12 सदस्यों की एक टीम का गठन किया है, वो टीम ही इस समय राणा से सवाल-जवाब कर रही है। आने वाले दिनों में पूछताछ का दायरा और ज्यादा बढ़ने वाला है, हो सकता है कि उसे दूसरे लोगों के सामने बैठाकर भी सवाल दागे जाएं। जानकारी के लिए बता दें कि एनआईए के पास अभी सिर्फ 18 दिन हैं, कोर्ट से इतनी ही कस्टडी मिली है। समय बचाने के लिए जांच एजेंसी ने कई सवाल पहले से ही तैयार कर रखे हैं, आतंकी अपनी बात से ना मुकरे, इसलिए अमेरिकी एजेंसी FBI को दिए गए कई कबूलनामों को भी सबूत के तौर पर पेश किया जा रहा है। वैसे अब तहव्वुर इतना चर्चा में आ चुका है तो उसकी कहानी जानने में लोगों की दिलचस्पी है, इस खबर का तुरंत रुख करें