एनआईए अफसर तंजील अहमद की हत्या के पीछे आपसी रंजिश सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी(कानून व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी ने बुधवार को बताया,’ हत्या के पीछे कई एंगल सामने आ रहे हैं। इसमें पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों कारण सामने आ रहे हैं। हमारी जांच पर्सनल एंगल पर केंद्रित हो रही है।’ यूपी पुलिस और एनआईए सूत्रों के अनुसार हत्या के पीछे प्रोपर्टी विवाद हो सकता है।
मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार,’तंजील अहमद के पास गांव और आस पास के लोग कई मामलों को सुलझाने के लिए जाते थे। इनमें प्रोपर्टी विवाद भी शामिल है। ऐसे संकेत मिले हैं कि इस मामले में कुछ गलत हो गया था। हालांकि हत्यारों के पकड़े जाने तक ज्यादा कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन मामले के पीछे प्रोफेशनल वजह की आशंका बहुत कम है।’
वहीं जानकारी के अनुसार इस वारदात में यूपी पुलिस ने अभी तक कुल सात लोगों को डिटेन किया है। पुलिस को इनमें से तीन पर संदेह हैं। इनसे पूछताछ की जा रही हॅै। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद बिजनौर, अलीगढ़, बुलंदशहर और संभल में छापे मारे थे। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मामले में एक महिला की भी तलाश है। इसके लिए राज्य के अलग अलग हिस्सों में छापेमारी की जा रही है।
बिजनौर जिले के सहसपुर के रहने वाले तंजील अहमद की पिछले दिनों दो बाइकसवार युवकों ने हत्या कर दी थी। उन पर 22 गोलियां चलाई गई थीं। इस मामले में उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। तंजील अहमद बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट थे। बाद में वे एनआईए में शामिल किए गए थे। इस दौरान वे लगभग सभी आतंकी मामलों की जांच में शामिल थे।
Original Copy: NIA officer’s murder: Investigation zeroing in on personal motive, says UP ADG