Opposition Alliance Meeting : कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। मुंबई में हो रही विपक्षी गठबंधन की इस तीसरी बैठक में गठबंधन के संयोजक, न्यूनतम साझा कार्यक्रम समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। राहुल गांधी शाम को अडानी के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत कर सकते हैं। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अडानी मुद्दे को लेकर गुरुवार शाम 5 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे। इससे पहले जॉर्ज सोरोस के स्वामित्व वाली गैर-लाभकारी मीडिया ओसीसीआरपी ने कई टैक्स हेवनों से फाइलों की समीक्षा और अडानी समूह के आंतरिक ईमेल का हवाला देते हुए कहा था कि इसकी जांच में कम से कम दो उदाहरण मिले हैं जहां निवेशकों ने ऐसी संस्थाओं के माध्यम से अडानी स्टॉक खरीदा और बेचा। आज के अहम इवेंट्स के लिए पढ़ें Jansatta.com
मुंबई के फाइव स्टार ग्रैंड हयात होटल में हो रही इस बैठक में 28 दलों के 63 नेता भाग ले रहे हैं। बैठक की मेजबानी शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) पार्टी कर रही है। पहले दिन अनौपचारिक बैठक होगी।
राहुल गांधी ने कहा- मुझे लगता है कि शायद यह थोड़ी घबराहट का सूचक है। उसी तरह की घबराहट जैसी घबराहट तब हुई थी जब मैंने संसद भवन में भाषण दिया था, घबराहट की वजह से अचानक उन्हें मेरी संसद सदस्यता रद्द करनी पड़ी। इसलिए मुझे लगता है कि यह घबराहट की बात है क्योंकि ये मामले प्रधानमंत्री के बहुत करीब हैं। जब भी आप अडानी का मामला छेड़ते हैं तो प्रधानमंत्री बहुत असहज और घबरा जाते हैं।
#WATCH | On Special Session of Parliament, Congress MP Rahul Gandhi says, "I think maybe it is an indicator of a little panic. Same type of panic that happened when I spoke in Parliament House, panic that suddenly made them revoke my Parliament membership. So, I think it is panic… pic.twitter.com/Qr9iFVcJWu
— ANI (@ANI) August 31, 2023
#WATCH जांच हुई, सेबी को सबूत दिए गए और सेबी ने गौतम अडानी को क्लीन चिट दे दी…तो साफ है कि यहां कुछ गड़बड़ है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, मुंबई pic.twitter.com/orsVCJhG0q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2023
#WATCH | NCP president Sharad Pawar arrives at the hotel in Mumbai for the meeting of the INDIA alliance. pic.twitter.com/uZvVq7dMt8
— ANI (@ANI) August 31, 2023
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गुरुवार को कहा कि विपक्षियों की ताकत जनता जानती है। इंडिया नाम रखकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है। उन्हें घमंड है। इसलिए पीएम ने उन्हें घमंडिया कहा है।
#WATCH | Republican Party of India (Athawale) President and Member of Parliament, Dr Ramdas Athawale on INDIA alliance
— ANI (@ANI) August 31, 2023
"…By naming their alliance INDIA, they are trying to mislead the people of the nation. They are arrogant. This is why PM Modi has called them a 'ghamandiya'… pic.twitter.com/lz2k76YdHU
शिवसेना के सांसद गजानन कीर्तिकर ने बृहस्पतिवार को शिवसेना (यूटीबी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वह कांग्रेस के पिछलग्गू बन गए हैं और यहां विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक की मेजबानी करते हुए उन लोगों के लिए कालीन बिछा रहे हैं जिन्होंने हिंदुत्व विरोधी रुख अपनाया है। यहां पढ़िए पूरी खबर
शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे इंडिया गठबंधन की मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं।
#WATCH | Shiv Sena (UBT) president Uddhav Thackeray arrives at the hotel in Mumbai for the meeting of the INDIA alliance. pic.twitter.com/gTBXRXHMh7
— ANI (@ANI) August 31, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल मुंबई पहुंच चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी कुछ देर बाद ग्रांड हयात होटल में एक प्रेस वार्ता कर सकते हैं और अडाणी मुद्दे पर बोल सकते हैं।
विपक्षी दलों की बैठक में मुंबई पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मुंबई में सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में पूजा अर्चना की।
#WATCH राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मुंबई में सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में पूजा अर्चना की। pic.twitter.com/IAjkYTXrAn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2023
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट किया, संसद का एक विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर तक 5 बैठकों के साथ बुलाया जा रहा है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट किया, संसद का एक विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर तक 5 बैठकों के साथ बुलाया जा रहा है। pic.twitter.com/BeMiBHNIdj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2023
विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A. की गुरुवार और शुक्रवार को हो रही तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि एकजुटता से एनडीए में बेचैनी है। इसका सबूत घोसी उपचुनाव के नतीजों में दिखेगा।
#WATCH समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस(INDIA) की तीसरी बैठक के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे। pic.twitter.com/1Y2alZ6Nx4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2023
INDIA गठबंधन पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, “जिस तरह से बीजेपी हमें निशाना बना रही है, उससे पता चलता है कि वे भारत गठबंधन और हमारी जीत से डरी हुई है। उनकी नफरत देश और संविधान से है और हम उन्हें जीतने नहीं देंगे…भाजपा के पास कोई विकल्प नहीं है लेकिन हमारे पास पीएम चेहरे के लिए कई विकल्प हैं।”
INDIA गठबंधन की बैठक पर शिवसेवा उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक दिन है और आज एक नया इतिहास रचा जा रहा है… हम काम करेंगे और एक रणनीति बनाएंगे जो हमें 2024 में जीत दिलाने में मदद करेगी।”
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंच गये हैं। उन्होंने कहा, “हमें संविधान बचाना है…।”
इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव मुंबई पहुंच गए हैं। उन्होंने बैठक में गठबंधन का संयोजक कौन होगा ये बड़े नेता तय करेंगे। उन्होंने कहा कि रामदास अठावले और मायवती भारत की राजनीति में non-entity हो चुके हैं।
#WATCH | Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav arrives in Mumbai for the third meeting of the Opposition bloc, Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA)
— ANI (@ANI) August 31, 2023
He says, "These two (Ramdas Athawale and BSP chief Mayawati) have become non-entity in the politics of the… pic.twitter.com/1aaSbrKm53
विपक्षी गठबंधन की मुंबई बैठक पर तंज कसते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा, “…हम चंद्रयान हैं और हमारा रोवर पहले से ही विकास पर काम कर रहा है जबकि कांग्रेस पार्टी का मिसाइल उड़ान नहीं भरेगा, क्योंकि इसमें ईंधन नहीं है। कांग्रेस ने इसे लॉन्च करने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन वे विफल हो गये।” उन्होंने कहा,” इस देश के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि किसकी गाड़ी जमीन पर उतरेगी और किसकी मिसाइल लॉन्च ही नहीं होगी।”
कांग्रेस नेता संजय निरुपम कहते हैं, “सभी कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें… जीत दर्ज करने के बाद (विपक्ष के) सभी नेता (पीएम का) फैसला करेंगे।”
कांग्रेस नेता संजय निरुपम का कहना है, “भारत की राजनीति बदल रही है। विपक्षी दल अब एकजुट हो गए हैं और वे इतने शक्तिशाली हैं कि वे बीजेपी सरकार को हटा देंगे। मुंबई बैठक में एजेंडा और समन्वय तय किया जाएगा। समिति की भी घोषणा की जाएगी।”
शिवसेना नेता (यूबीटी) और सांसद संजय राउत का कहना है, “जैसे-जैसे विपक्ष का भारत गठबंधन आगे बढ़ेगा, हमारी ताकत देखकर चीन सीमाओं से पीछे हटना शुरू कर देगा।”
कुछ दिन पहले ही टमाटर के रेट काफी ज्यादा हो गये थे और दो सौ से तीन सौ रुपये प्रति किलो तक बेचे जा रहे थे। उसकी कीमतें अब सामान्य हो गई हैं। बाजार में टमाटर 40 से 50 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। हाल ही में सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 200 रुपये की कमी की है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कमी करेगी।