नागरिकता संशोधन कानून और एनआसी को लेकर विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भेजे गए वार्ताकरों की बातचीत तीसरे दिन भी विफल रही। इसी कड़ी में टीवी चैनलों पर भी इस मुद्दे को लेकर डिबेट का दौर जारी है। एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान एक पैनलिस्ट ने मौलाना को थप्पड़ मारने तक की धमकी दे दी। बहस के दौरान सुबुही खान अपना पक्ष रख रही थीं।
उन्होंने कहा कि यह भारत माता है कोई दूसरा लोकतांत्रिक देश होता तो… इतना कहने पर मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि आप की माता होंगी। इस पर सुबुही खान ने कहा कि ये देखिए ये कैसी बात कर रहे हैं। इस पर रशीदी ने पूछा कि क्या यह भी संविधान के खिलाफ है? इस पर उन्होंंने कहा कि किस सलीके से बात कर रहे हैं। इस पर सुबुही खान ने कहा कि आप को बात समझ में नहीं आ रही है। जवाब में पैनलिस्ट ने कहा कि आप की बातों में तर्क नहीं है, मैं आपकी बातें क्यों सुनूं? सुबुही खान ने कहा कि एक महिला से बात करने की तमीज नहीं है।
#AarPaar बहस के दौरान सुबुही खान को आया गुस्सा, मौलाना साजिद रशिदी को कहा, ‘मैं आपको तमाचा भी मार सकती हूं’ @AMISHDEVGAN
अन्य खबरें- https://t.co/SJoAzSezzu pic.twitter.com/V7jcfGSUmO— News18 India (@News18India) February 21, 2020
आपको प्रोफेट मोहम्मद ने महिलाओं के बारे में क्या लिखा है पता है आपको? पता होता तो आप इस तरह से बात नहीं करते। इतने पर साजिद रशीदी ने कहा कि मैं बदतमीजों के मुंह नहीं लगता हूं। इस पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। सुबुही खान ने कहा जिस तरीके से आप मुझसे बात कर रहे हैं।मैं आपको थप्पड़ भी मार सकती हूं। इतने पर एंकर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा जिसके बाद मामला शांत हुआ।