नागरिकता संशोधित कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा को लेकर एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान टीवी एंकर मुस्लिम पैनलिस्ट पर भड़क गए और उनके जवाब पर कहा कि मैं अपने शो में यह सहन नहीं करूंगा। दरअसल, शोएब जमई ताहिर हुसैन के पक्ष में तर्क दे रहे थे और उन्हें पीड़ित बता रहे थे।
दरअसल, एंकर ने सवाल किया कि अगर अरविंद केजरीवाल मान सकते हैं कि ताहिर हुसैन गलत आदमी हैं तो फिर अमानतुल्ला खान को क्यों समझ में नहीं आ रहा है। वो भी तो उसी पार्टी के विधायक हैं?इस सवाल के जवाब में सभी पैनलिस्टों ने जवाब दिया। इस दौरान अजय आलोक और अन्य तीन मु्स्लिम पनैलिस्ट के बीच तीखी बहस हुई। टीवी एंकर ने आगे सवाल किया कि अगर कार्रवाई हो रही है तो मुस्लिम कार्ड खेलना क्यों आवश्यक था? किस कारणवश?
इस पर शोएब जामई ने कहा कि ऐस इसलिए है कि क्योंकि केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया है कि जिनके घर जले हैं उनको पांच लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा लेकिन उसके लिए शर्त थी कि आपको FIR की कॉपी लेकर आना होता। ऐसे में जो लोग FIR दर्ज कराने जा रहे हैं तो पुलिस उनपर ही FIR दर्ज कर ले रही है। इतना कहते ही टीवी एंकर भड़क गए और उन्होंने कहा कि ताहिर हुसैन पीड़ित है क्या?
#AarPaar
ताहिर हुसैन पीड़ित है क्या? शोएब जामई की बात से उठा सवाल@AMISHDEVGAN pic.twitter.com/wDpeb6H628— News18 India (@News18India) March 9, 2020
इस पर शोएब जमई ने कहा अरे भाई आप सुनना नहीं चाहते हैं क्या? इस पर एंकर ने कहा कि यह आपके बेनकाब करता है। मैं ये बर्दाश्त नहीं करूंगा। मेरे शो में कोई ऐसा कहेगा मैं यह सहन नहीं करूंगा।