Gavlipura Bridge Sunk: महाराष्ट्र के नागपुर में नये बने पुल का एक हिस्सा धंस गया। अभी इस पुल को लोगों के आने-जाने के लिए खोला जाना बाकी था। बताना होगा कि पिछले कुछ दिनों में नागपुर में भारी बारिश हुई और इस बारिश की वजह से पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं और फिर इसका एक हिस्सा धंस गया।

इससे सीधे तौर पर पुल के निर्माण में इस्तेमाल की गई सामग्री को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

नागपुर के यादव नगर के गवलीपुरा इलाके में यह पुल बनाया गया है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है और ऐसा साफ दिखाई देता है कि पुल को बनाने में बेहद घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।

‘खतरनाक, पुल से गाड़ियां गुजरने पर लगता था डर…’

पुल के धंसने के बाद एक स्थानीय नागरिक ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि पुल का एक हिस्सा धंस गया है। चिंता इस बात की है जब यह पुल शुरू होगा तो लोगों के लिए इससे सफर करना कितना सुरक्षित होगा?

सरकारी काम में लापरवाही क्यों?

लोगों ने पुल को बनाने में इस्तेमाल की गई सामग्री और काम में लापरवाही की कड़े शब्दों में निंदा की है और सवाल उठाया है कि आम लोगों के टैक्स के पैसे से होने वाले सरकारी काम में इस तरह की लापरवाही क्यों की जाती है?

नागपुर टुडे के मुताबिक, एक शख्स ने कहा कि यह सिर्फ पैसे की बर्बादी का मामला नहीं है बल्कि यह एक आपराधिक लापरवाही है, जो लोगों की जान को जोखिम में डालती है। उन्होंने मांग की है कि संबंधित अफसरों और ठेकेदारों की जांच की जाए और उनकी जवाबदेही को तय किया जाए। स्थानीय लोग इस पुल को लेकर ऑडिट किए जाने और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर इस तरह की घटनाओं को अनदेखा किया गया तो इससे भविष्य में कोई बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। लोगों की यह मांग भी है कि इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े जितने भी प्रोजेक्ट हैं उनमें पारदर्शिता होनी चाहिए।

वडोदरा में हुई 18 लोगों की मौत

याद दिलाना होगा कि कुछ दिन पहले ही गुजरात के वडोदरा में गंभीरा नाम का पुल गिर गया और इसमें अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इस पुल की खराब हालत को लेकर कांग्रेस के स्थानीय नेता हर्षद सिंह परमार ने अगस्त, 2022 में Gujarat’s Roads & Buildings (R&B) विभाग को पत्र लिखा था लेकिन प्रशासन ने इस ओर जरूरी ध्यान नहीं दिया और इतनी बड़ी घटना हो गई।

यह भी पढ़ें- मारो बेटा डूबी गयो रे…, गुजरात पुल हादसे में कार के अंदर फंसा था बेटा