नए साल के जश्न को लेकर राजधानी दिल्ली भी तैयार है। दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने 31 दिसंबर के लिए ट्राफिक एड्वाइजरी जारी कर दी है। दिल्ली में बहुत बड़ी तादाद में लोग नए साल का जश्न मनाते हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों में भीड़ जमा होती है। ऐसे में दिल्ली पुलिस सुरक्षा से जुड़े मामलों की खासतौर पर ख्याल रखती है। दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने भी एड्वाइजरी जारी कर बताया है कि किन इलाकों में जाना आपके लिए ठीक होगा और भीड़भाड़ से आप कहां-कहां बच सकते हैं?
न्यू इयर को लेकर दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एड्वाइजरी
दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने कॉनॉट प्लेस और इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष व्यवस्था की घोषणा की है। 31 दिसंबर को रात 8 बजे से नए साल के जश्न के समापन तक कनॉट प्लेस के आसपास के इलाकों में प्रतिबंध लागू रहेंगे।
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, गोल मार्केट, जीपीओ और विंडसर प्लेस, रंजीत सिंह फ्लाईओवर के पास बाराखंभा रोड-टॉलस्टॉय मार्ग क्रॉसिंग, मिंटो रोड-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) के पास चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग और जय सिंह रोड-बांग्ला साहिब लेन के गोल चक्करों से आगे किसी भी वाहन को कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
गाड़ी कहां कर सकते हैं पार्क?
आप अपने वाहनों को गोले डाकखाना के पास सीपी के आसपास, आकाशवाणी के पीछे रकाबगंज रोड पर पटेल चौक के पास, कोपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक, डीडीयू मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र में मिंटो रोड के पास, आरके आश्रम मार्ग पर पंचकुइयां रोड के पास, पहाड़गंज की ओर चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड, कोपरनिकस लेन पर केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग के पास और सी-हेक्सागन की ओर केजी मार्ग, बाबर रोड और तानसेन मार्ग पर बंगाली मार्केट गोल चक्कर के पास और विंडसर प्लेस के पास पार्क कर सकते हैं।