दक्षिणी दिल्‍ली के एक फार्महाउस में नए साल की पार्टी के दौरान 45 वर्षीय महिला आर्किटेक्‍ट को कथित तौर पर पूर्व जदयू विधायक ने गोली मार दी। पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान अर्चना गुप्‍ता के नाम पर हुई है। वसंत कुंज के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती अर्चना की हालत ‘गंभीर’ बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि बिहार के मुजफ्फरनगर से आने वाले राजू कुमार सिंह दो बार विधायक रह चुके हैं। दिल्‍ली पुलिस की एक टीम ने राजू सिंह को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है। सिंह 2015 में पार्टी बदल भाजपा में शामिल हो गए थे।

रियल एस्‍टेट के क्षेत्र में खासा प्रभाव रखने वाले सिंह पर बिहार में पांच मुकदमे दर्ज हैं, इनमें आर्म्‍स एक्‍ट के तहत दो और हत्‍या की कोशिश का एक मामला भी शामिल है। विशेष आयुक्‍त (कानून-व्‍यवस्‍था) आरआर उपाध्‍याय के अनुसार, सिंह और अन्‍य के खिलाफ हत्‍या के प्रयास और सबूत मिटाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यह एफआईआर अर्चना के पति और रियल्‍टर, विकास गुप्‍ता की शिकायत पर दर्ज हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिंह और उसके दो भाइयों ने करीब 60 लोगों को न्‍यौता दिया था। एक जांचकर्ता के अनुसार, “पुलिस ने अब तक 38 मेहमानों से पूछताछ की है और शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि सिंह ने आधी रात को पिस्टल निकाली और जश्‍न मनाने को हवा में फायर करना शुरू कर दिया। उसने दो-तीन शॉट फायर किए। अर्चना अपने दोस्‍तों संग डांस फ्लोर पर थीं और ऐसा लगता है कि एक गोली उन्‍हें लग गई।”

सूत्रों के अनुसार, वसंत कुंज के फोर्टिस राजन ढाल अस्‍पताल के आईसीयू में भर्ती अर्चना वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखी गई हैं। उनके दिमाग की कार्यप्रणाली पर गहरा असर पड़ा है, मगर डॉक्‍टर रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा, “फार्महाउस में किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी देने के लिए फोन नहीं किया। विकास और राजू के बड़े भाई सुमित जब घायल अर्चना को लेकर अस्‍पताल पहुंचे, तब अस्‍पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को फोन आया।”

सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इनमें से कुछ सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई है या नहीं। जब द इंडियन एक्‍सप्रेस फार्महाउस पहुंचा तो मेन गेट पर ताला लगा था- इसे सिर्फ पुलिस के लिए खोला गया था। पुलिस ने कहा कि फार्महाउस से दो राइफल और 800 गोलियां बरामद की गई हैं।

(आस्‍था सक्‍सेना और संतोष सिंह से मिले इनपुट्स के साथ)