2020 के पहले दिन (बुधवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच पड़ोसी देशों के नेताओं को फोन कर नए साल की बधाई दी। पर इन देशों में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान नहीं रहा। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, मोदी ने जिन देशों के हुक्मरानों को कॉल लगाया उनमें भूटान, श्रीलंका, मालदीव, बांग्लादेश और नेपाल शामिल हैं।

मोदी ने भूटान में वहां के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक (Jigme Khesar Namgyel Wangchuck) और प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग (Lotay Tshering), श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) और वहां के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim Mohamed Solih), बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) और नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (K.P. Sharma Oli) से बात की।

भूटान नरेश से भी की बात: भूटान नरेश के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और भूटान के बीच पिछले वर्ष की उन प्रमुख उपलब्धियों का उल्­लेख किया जिनकी वजह से भारत और भूटान के आपसी रिश्­तों में और मजबूती आई।

श्रीलंका  राष्ट्रपति से बातचीत: के श्रीलंका के राष्­ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने प्रधानमंत्री की बधाई का बड़े उत्साह और आत्मीयता के साथ जवाब दिया और विश्वास जताया कि भारत और श्रीलंका 2020 में अपने संबंधों को और मजबूत बनाएंगे। दोनों नेताओं ने इस दिशा में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की। श्रीलंका के प्रधानमंत्री मंहिद्रा राजपक्षे से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, श्रीलंका के साथ अपने संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, राजपक्षे ने इसपर सकारात्­मक प्रतिक्रिया दी और दोनों देशों के बीच संबंधो और विस्­तार देने की इच्­छा जताई।

मालदीव के पीएम से बात: प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्­ट्रपति और वहां की जनता द्वारा प्रगति के लिए किए जा रहे समस्­त प्रयासों में सफलता की कामना की। मालदीव के राष्­ट्रपति सोलिह ने इसका पूरी गर्मजोशी के साथ जवाब दिया और कहा कि मालदीव भारत के साथ अपने संबंधों को और घनिष्­ठ बनाए जाने के लिए आतुर है और इसके लिए कई नए क्षेत्रों में सहयोग का इच्­छुक है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने उन्हें दोबारा तीन वर्षों के लिए आवामी लीग का अध्यक्ष चुने जाने की बधाई दी। उन्­होंने भारत में बांग्­लादेश के पूर्व उच्­चायुक्­त सैयद मुअज्­जम अली के निधन पर दुख भी जताया।
प्रधान मंत्री ने 2019 में भारत-बांग्लादेश संबंधों में हुई प्रगति का उल्­लेख किया।

नेपाल के प्रधानमंत्री से बात:
नेपाल के प्रधानमंत्री ओली के साथ अपनी बातचीत में प्रधान मंत्री मोदी ने 2019 में कई परियोजनाओं के पूरा होने के साथ भारत-नेपाल संबंधों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से मोतिहारी (भारत) – अमलेखगंज (नेपाल) पेट्रोलियम उत्पादों की पाइपलाइन को रिकॉर्ड समय में पूरा करने का उल्लेख किया। दोनों नेताओं ने विराटनगर में एकीकृत चेक पोस्ट के शीघ्र उद्घाटन और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नेपाल में आवास पुर्निनर्माण परियोजना के लिए सहमति व्यक्त की।

[bc_video video_id=”6118959257001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]