PAN 2.0 News: मोदी सरकार ने सोमवार को कैबिनेट की एक अहम बैठक में PAN 2.0 को हरी झंडी दिखा दी है। टैक्सपेयर्स के लिए इसे एक बड़ी सहुलियत के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन एक सवाल भी कई लोगों के मन में आ रहा है- PAN 2.0 के बाद क्या नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना पड़ेगा?

PAN 2.0 को लेकर सबसे बड़ा कन्फ्यूजन

अब सेंट्रल बोर्ड को डायरेक्ट टैक्सिस यानी कि CBDT ने इस कन्फ्यूजन को दूर कर दिया है। एक जारी बयान में उन्होंने कहा है कि जो वर्तमान में पैन कार्ड धारक हैं, उन्हें नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर किसी को अपने पुराने पैन कार्ड में कोई करेक्शन करवाना भी है तो उस स्थिति में PAN 2.0 प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद फ्री में करवा पाएगा।

वैसे पैन 2.0 प्रोजेक्ट के बाद कई सारी और सुविधाएं भी मिलने वाली हैं। उदाहरण के लिए अब जितनी भी पैन या फिर टैन से जुड़ी हुईं सर्विस होंगी, उसके लिए एक सिंगल पोर्टल बना दिया जाएगा। इसके ऊपर अब प्रक्रिया को पेपरलेस करने पर फोकस है।

पैन 2.0 में क्या बदलाव किए गए हैं: What changes with PAN 2.0?

PAN 2.0 प्रोजक्ट पहल के साथ सरकार चाहती है कि टैक्सपेयर्स फास्ट सर्विसेज और एफिशिएंसी (दक्षता) के साथ टैक्सपेयर्स के अनुभव को बेहतर बनाना है।

इस प्रोजेक्ट के जरिए फटाफट प्रोसेसिंग के लिए टैक्सपेयर्स का रजिस्ट्रेशन और सर्विसेज अब आसानी से उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, सभी सिस्टम में इंटिग्रेटेड इन्फोर्मेशन के लिए सिंगल सोर्स के तौर पर नया PAN 2.0 काम करेगा। PAN 2.0 से जुड़ी हर जानकारी के लिए यहां क्लिक करें