New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को भगदड़ मच गई। इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। नई रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की भयावहता का अंदाजा सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों से लगाया जा सकता है। लोग बेहोश थे और हर तरफ जूते-चप्पल बिखरे हुए थे। रेलवे की तरफ से जनरल टिकट बेचे जा रहे थे। इसी वजह से भीड़ बढ़ गई और स्थिति काबू से बाहर हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 के पास में भगदड़ मच गई।
टीवी चैनलों पर चली रही रिपोर्ट के मुताबिक, अब यह हादसा किस वजह से हुआ उस पर बात की जाए तो प्रयागराज जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, जब प्लेटफॉर्म पर काफी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इसी दौरान स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी ट्रेनें भी लेट थीं और उनके यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे। रेलवे की तरफ से हर घंटे करीब 1500 जनरल टिकट बेचे गए। इसके कारण भीड़ और भी ज्यादा बेकाबू हो गई। रेलवे के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 16 के पास भगदड़ मच गई।
एक यात्री ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘हम उसी भीड़ में आ रहे थे। इधर से पब्लिक भागी तो कुछ लोग गिर गए और गिरने की वजह से हादसा हुआ। वहां पर कोई भी देखने वाला नहीं था। भीड़ को संभालने के लिए कोई भी वहां पर नहीं था। लोग 16 से 12 पर आ रहे थे और इधर से यह अनाउंस हो गया कि गाड़ी 16 पर आएगी। दोनों तरफ से आने वाली भीड़ टकरा गई। उसी वजह से लोग जमीन पर गिर गए। कुछ को लोग ले गए उठा-उठाकर। उस वक्त यहां पर प्रशासन भी मौजूद नहीं था। अब यहां पर पूरी सफाई हो गई।’
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान पर मची थी भगदड़
बहुत ज्यादा धक्का मुक्की हुई- प्रत्यक्षदर्शी
यात्रियों में से एक धर्मेंद्र सिंह ने कहा, “मैं प्रयागराज जा रहा था, लेकिन कई ट्रेनें देरी से चल रही थीं या रद्द कर दी गई थीं। स्टेशन पर बहुत भीड़ थी। इस स्टेशन पर मैंने पहले कभी इतने लोग नहीं देखे थे। मेरे सामने ही छह-सात महिलाओं को स्ट्रेचर पर ले जाया गया।” एक अन्य यात्री प्रमोद चौरसिया ने कहा, “मेरे पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का स्लीपर क्लास का टिकट था, लेकिन कन्फर्म टिकट वाले भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। मेरे एक दोस्त और एक महिला यात्री भीड़ में फंस गए। बहुत ज़्यादा धक्का-मुक्की हुई। हम अपने बच्चों के साथ बाहर इंतज़ार करके सुरक्षित रहने में कामयाब रहे।” नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए पढ़ें लाइव ब्लाग…