दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली मेट्रो सेवा पर गुरुवार (पांच जुलाई) को ब्रेक लग गया। रेलिंग गिरने के कारण वॉयलेट लाइन (एस्कॉर्ट्स मुजेसर से कश्मीरी गेट) पर घंटे भर तक मेट्रो सेवा ठप रही। यह लाइन बदरपुर की ओर जाती है। अचानक मेट्रो थमने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। कुछ यात्रियों ने ट्रेन के रुके रहने के दौरान फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए और समस्या जाहिर की। लोगों ने बताया कि वाइलेट लाइन पर तकनीकी खामियों की वजह से मेट्रो सेवा थाम दी गई। लोगों ने दावा किया कि तीन स्टेशन का सफर तय करने में लगभग 45 मिनट का समय लग गया।

सूत्रों के मुताबिक, लाजपत नगर के आसपास मेट्रो के रूट में एक रेलिंग ने बाधा पैदा की। ऐसे में मूलचंद मेट्रो स्टेशन पर लोगों को मेट्रो ट्रेन से बाहर उतरने के लिए कह दिया गया। बताया गया कि ट्रेन आगे नहीं जाएगी।

उधर, मामले की जानकारी मिलने पर दिल्ली मेट्रो ने इस माफी मांगी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) का कहना है कि हम यात्रियों को हुई देरी के लिए माफी चाहते हैं। हम इस समस्या का हल करने के लिए जुटे हुए हैं। जल्द ही इस बारे में जानकारी मुहैया कराई जाएगी।