Grand statue of Netaji Subhas Chandra Bose: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर, गुरुवार को कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। बता दें कि स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी के योगदान का सम्मान करने के लिए इंडिया गेट पर लगी नेताजी की यह प्रतिमा 28 फुट की है।। इस प्रतिमा को काले रंग के ग्रेनाइट पत्‍थर में तराशा गया है।

140 पहियों वाला एक विशेष ट्रक:

संस्कृति मंत्रालय ने 7 सितंबर, बुधवार को जानकारी दी कि मूर्तिकारों की एक टीम द्वारा 26 हजार घंटे की मेहतन से नेताजी की मूर्ति को बनाया गया है। इसे 280 मीट्रिक टन वजन वाले विशाल ग्रेनाइट पत्‍थर पर उकेरा गया है। जानकारी दी गई कि मूर्ति बनाने के लिए इस्तेमाल में लाए गए विशाल ग्रेनाइट पत्थर को तेलंगाना के खम्‍मम से 1665 किलोमीटर दूर नई दिल्‍ली तक लाने के लिए 100 फुट लंबे 140 पहियों वाला एक ट्रक विशेष तौर पर तैयार किया गया था।

सांस्कृतिक कार्यक्रम:

8 सितंबर की शाम इंडिया गेट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में श्रेष्‍ठ भारत और अनेकता में एकता की भावना को प्रदर्शित करने के लिए देश के कोने-कोने से आए 500 कलाकारों द्वारा कर्तव्‍य पथ पर सांस्‍कृतिक उत्‍सव की झलक प्रदर्शित होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

वहीं नासिक ढोल पथिक ताशा द्वारा ड्रमों के संगीत की धुनों पर संबलपुरी, पंथी, कालबेलिया, कारगाम और कच्छी घोड़ी जैसे आदिवासी लोक कला का भी प्रदर्शन होगा। इस मौके पर पं. सुहास वाशी और उनके साथ गायकों और संगीतकारों की एक टीम द्वारा एक प्रस्‍तुति दी जाएगी। जिसमें 1947 में भारत के प्रथम स्वतंत्रता दिवस पर पद्म भूषण पं. श्रीकृष्ण रतनजानकरजी द्वारा रचित मंगलगान को गाया जाएगा। इस प्रस्‍तुति के संगीत निर्देशक आशीष केसकर होंगे।

नेताजी के जीवन पर आधारित ड्रोन शो:

इसके अलावा नेताजी के जीवन पर 9, 10 और 11 सितंबर, 2022 को रात 08.00 बजे इंडिया गेट पर 10 मिनट का एक विशेष ड्रोन शो दिखाया जाएगा। सांस्कृतिक उत्सव और ड्रोन शो दोनों में जनता के लिए निशुल्‍क होंगे।