Nepal Bans MDH-Everest Spices: भारतीय मसालों को लेकर पिछले महीने शुरू हुआ विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद में अब न्यूजीलैंड की भी एंट्री हो गई है। सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग में मसालों पर रोक लगाए जाने के बाद अब नेपाल ने भी एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों पर बैन लगा दिया है।
नेपाल ने यह कदम एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों में हानिकारक कीटनाशक मिलने के आरोप के बाद उठाया है। इसकी खपत, बिक्री और आयात पर बैन लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के खाद्य और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग ने कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड के लिए दो भारतीय ब्रांडों के मसालों की जांच शुरू कर दी है।
एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों पर बैन
नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी के प्रवक्ता मोहन कृष्ण महाराजन ने कहा कि एवरेस्ट और एमडीएच ब्रांड के मसालों के आयात पर बैन लगा दिया गया है। हमने बाजार में उनकी बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला मसालों में हानिकारक रसायनों के सैंपल के बारे में खबरों के बाद लिया गया है। महाराजन ने आगे कहा कि इन दो ब्रांडों के मसालों में रसायनों की जांच चल रही है। आखिरी रिपोर्ट के आने के बाद तक यह बैन जारी ही रहेगा।
ब्रिटेन ने और बढ़ाया जांच का दायरा
ब्रिटेन की खाद्य सुरक्षा एजेंसी (FSA) ने एक्शन लेते हुए कहा कि भारत से आने वाले सभी मसालों पर जहरीले कीटनाशकों की जांच को ओर भी ज्यादा सख्त कर रही है। इसमें एथिलीन ऑक्साइड भी शामिल है। इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड में दोनों भारतीय मसालों की जांच की जा रही है। एथिलीन ऑक्साइड इंसानों में कैंसर की बीमारी पैदा करने वाले रसायन के रूप में जाना जाता है।
न्यूजीलैंड और कई देशों में फूड स्टरीलाइजेशन में इसका उपयोग बंद किया जा चुका है। क्योंकि एमडीएच और एवरेस्ट के मसाले न्यूजीलैंड के बाजार में भी बिक रहे हैं। इसी वजह से मामले की जांच की जा रही है।
लाइसेंस रद्द होने का डर
दोनों कंपनियां केवल विदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी जांच का सामना कर रही हैं। घरेलू फूड सेफ्टी रेगुलेटर एफएसएसएआई ने उनके अलग-अलग मसालों की जाचं तेज कर दी है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश भर में मसालों के 1,500 से ज्यादा सैंपल इकट्ठा किए हैं और इनकी गहनता से जांच की जा रही है। सरकार का कहना है कि अगर यह सभी सैंपल जांच में खरे नहीं उतरते हैं तो कंपनियों के प्रोडक्टस के लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं।