NEET UG 2024 Retest Result Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने NEET री एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रीटेस्ट 1563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था लेकिन परीक्षा में 813 छात्रों ने ही हिस्सा लिया था। रीटेस्ट में शामिल होने वाले छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट – exam.nta.ac.in/NEET/ पर अपने स्कोर देख सकते हैं। NEET पेपर लीक मामला सामने आने के बाद परीक्षा आयोजित कराई गई थी, जिसे लेकर फिलहाल विवाद थम नहीं रहा है।
NTA ने उन 1563 उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा कराई थी जिन्हें शुरू में ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि इस परीक्षा में 1,563 उम्मीदवारों में से 813 ने दोबारा परीक्षा दी थी।
कैसे करना है चेक?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने NEET री एग्जाम का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें :
स्टेप 1 आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं
स्टेप 2: री एग्जाम रिजल्ट से जुड़े टैब पर क्लिक करें
स्टेप 3: जानकारी भरें (रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें)
स्टेप 4: रिजल्ट को Download करें
एनटीए सूत्रों के मुताबिक 813 उम्मीदवारों में से कोई भी 720/720 अंक प्राप्त करने में सफल नहीं हो पाया है। जिससे टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है। छह में से पांच उम्मीदवार जिन्होंने पहले 720/720 का परफेक्ट स्कोर हासिल किया था। अब 680 से ऊपर के स्कोर करने में सफल रहे हैं। डेटा के मुताबिक चंडीगढ़ के दो उम्मीदवारों में से कोई भी परीक्षा में शामिल नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ से कुल 602 में से 291 छात्र, गुजरात से 1 छात्र, हरियाणा से 494 में से 287 और मेघालय के तुरा से 234 छात्र परीक्षा में शामिल हुए।
इससे पहले छात्रों को या तो अपने मूल अंक बरकरार रखने का विकल्प दिया गया था (यानी बिना ग्रेस मार्क्स के जो नंबर मिल रहे हैं) या फिर उन्हें विकल्प दिया गया था कि वह फिरसे परीक्षा दें। 23 जून को दोबारा परीक्षा देने वाले छात्रों को संशोधित अंक जारी किए जाएंगे। हालांकि, जिन छात्रों ने दोबारा परीक्षा नहीं दी है, उन्हें अब उनके पुराने मूल अंक दिए जाएंगे, जो बिना ग्रेस मार्क्स वाले अंक हैं।