विपक्ष के बीच की दरार शुक्रवार को एक बार फिर नजर आई, जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल नहीं हुई। शरद पवार की पार्टी राकांपा को बैठक के लिए न्योता भेजा गया था। यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब इस आशय की खबरें हैं कि गुजरात में हाल में हुए राज्यसभा चुनाव में राकांपा के दोनों विधायकों ने कांग्रेस प्रत्याशी अहमद पटेल के खिलाफ भाजपा को मत दिया था। सोनिया ने बैठक विपक्षी एकता और मोदी सरकार के खिलाफ रणनीति पर विचार के लिए बुलाई थी। संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक में सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, ए.के.एंटनी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, भाकपा के डी.राजा, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और कुछ अन्य नेताओं ने शिरकत की।
इन्विटेशन के बावजूद सोनिया गांधी की बैठक से दूर रही NCP
यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब इस आशय की खबरें हैं कि गुजरात में हाल में हुए राज्यसभा चुनाव में राकांपा के दोनों विधायकों ने कांग्रेस प्रत्याशी अहमद पटेल के खिलाफ भाजपा को मत दिया था।
Written by आईएएनएस
Updated:

TOPICSSonia Gandhi
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 11-08-2017 at 21:01 IST