विपक्षी दल के एक सांसद ने नरेन्द्र मोदी सरकार की तारीफ करते हुए आज कहा कि ‘‘मंत्री बहुत मददगार और मित्रवत व्यवहार करने वाले हैं’’, कम से कम जहां तक मेरे लोकसभा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों का सवाल है।
विशेष रूप से लक्ष्यद्वीप के लिए और राजग सरकार द्वारा लागू की जाने वाली विकास योजनाओं की तारीफ करते हुए राकांपा से सांसद मोहम्मद फैजल पी. पी. ने कहा, ‘‘स्पष्ट रूप से कहूं तो मैं उनसे बहुत खुश हूं। मुझे इस सरकार से बहुत आशा है।’’
सांसद ने कहा कि उन्होंने संसद में या फिर सीधे तौर पर मंत्रियों से जो भी मांगे रखीं हैं, उन्होंने बहुत ही सहयोगात्मक तरीके से काम किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मंत्री इतने सहयोगी हैं। वे बहुत मददगार हैं।’’
यहां संवाददाता सम्मेलन में फैजल ने कहा, ‘‘सभी पहलूओं पर, सरकार हमारे साथ अच्छे विचार साझा करती है, विशेष रूप से लक्ष्यद्वीप के लिए।’’ उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश नड्डा और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी सहित मंत्रियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और पर्यटन के क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया।फैजल ने कहा कि उनका पूरा ध्यान पांच क्षेत्रों…. स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, दूरसंचार और परिवहन पर है।उन्होंंने कहा, ‘‘मुझे राजग सरकार से अच्छा सहयोग मिला।’’उन्होंंने कहा कि लक्ष्यद्वीप के निवासियों के बीमा पैकेज के लिए लक्ष्यद्वीप प्रशासन और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बीच सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर हुआ है।