NCERT Social Science Textbook: National Council of Educational Research and Training (NCERT) की क्लास 8 की सोशल साइंस की बुक में मुगल शासक बाबर को ‘क्रूर और निर्दयी शासक’ बताया गया है। बाबर के बारे में कहा गया है कि उसने कई शहरों में सभी लोगों की हत्या कर दी थी। इस बुक को लेकर आने वाले दिनों में देश में बड़ा हंगामा देखने को मिल सकता है। 

अकबर के शासन को क्रूरता और सहिष्णुता के मेलजोल वाला बताया गया है। बुक में यह भी लिखा गया है कि मुगल शासक औरंगजेब ने मंदिरों और गुरुद्वारों को तोड़ा। यह बुक मुगल सल्तनत के बारे में है और उस दौरान धार्मिक माहौल कैसा था, इसे लेकर इसमें कई बातें बताई गई हैं। 

औरंगजेब का जन्म कहां हुआ था, उसके पिता ने क्यों किया था मुगल सम्राट जहांगीर के खिलाफ विद्रोह?

आगे क्या कहती है बुक?

NCERT ने कहा है कि इन बातों को बुक में “Note on Some Darker Periods in History” के जरिये समझाया गया है। हालांकि इसमें यह नोट भी लिखा गया है कि बीते समय की घटनाओं के लिए आज किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।। सोशल साइंस की क्लास 8 की बुक के पार्ट 1-  ‘Exploring Society: Indian and Beyond’ को इस हफ्ते रिलीज किया गया। पहले इसे क्लास 7 में पढ़ाया जाता था लेकिन अब मुगलों और मराठाओं से जुड़ी बातें केवल क्लास 8 में पढ़ाई जाएंगी। 

भारत के इतिहास की 13वीं से 17वीं शताब्दी के बीच की घटनाओं को ‘Reshaping India’s Political Map’ चैप्टर में बताया गया है और इसमें दिल्ली सल्तनत, विजयनगर साम्राज्य, मुगल शासन और इसका विरोध और इसके साथ ही सिखों का आगमन कैसे हुआ? इस बारे में भी बताया गया है। बुक बताती है कि उस दौरान गांव और शहरों में किस तरह के हालात थे और मुगलों की सेना ने गांवों और शहरों में लूटमार मचाई थी और मंदिरों को तोड़ दिया था।

बुक की कुछ बड़ी बातें

अलाउद्दीन खिलजी के सेनापति मलिक काफूर ने श्रीरंगम, मदुरै, चिदंबरम और रामेश्वरम जैसे कई हिंदू आस्था के केंद्रों पर हमला किया।

मुगल सल्तनत के दौरान बौद्ध, जैन और हिंदू मंदिरों की मूर्तियों पर कई हमले हुए और ऐसा सिर्फ लूट की वजह से नहीं बल्कि मूर्ति के विरोध में किया गया।

किताब में बताया गया है कि गैर मुसलमानों पर मुगल सल्तनत में जजिया कर लगाया जाता था और ऐसा करके उन्हें अपमानित किया जाता था और उन्हें इस्लाम कुबूल करने के लिए कहा जाता था।

‘…औरंगजेब को औरंगाबाद की मिट्टी में दफना दिया’ बाला साहेब ठाकरे ने क्यों दिया था यह बयान?

बाबर के बारे में कहा गया है कि वह बौद्धिक व्यक्ति था लेकिन वह क्रूर भी था और उसने कई शहरों में लोगों को मारा। बच्चों और महिलाओं को बंधक बनाया। जबकि कक्षा 7 की किताब में बाबर को लेकर यह सारी बातें नहीं बताई गई थी।

औरंगजेब को लेकर कहा गया है कि उसने बनारस, मथुरा, सोमनाथ के और जैन मंदिरों और सिख गुरुद्वारों को तोड़ दिया।

शिवाजी ने तोड़े गए मंदिरों को बनवाया

बुक में मराठाओं को लेकर लिखा गया है कि छत्रपति शिवाजी ने भारत की संस्कृति के विकास में अहम योगदान दिया और तोड़े गए मंदिरों को फिर से बनवाया।

NCERT का बयान

NCERT का कहना है कि नई किताबों में न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 और NCF-SE 2023 को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें नया सिलेबस है, नया डिजाइन है इसलिए पुरानी किताबों से इसकी तुलना नहीं की जानी चाहिए।

औरंगजेब की कब्र पर क्यों गए थे छत्रपति शिवाजी महाराज के पोते शाहू प्रथम?