छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने लौह अयस्क की खदान क्षेत्र में हमला कर छह वाहनों और मशीनों में आग लगा दी है तथा एक कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के आमदई क्षेत्र में जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लौह अयस्क की खदान क्षेत्र में शनिवार को नक्सलियों ने हमला कर चार पोकलेन और दो टिप्पर वाहनों में आग लगा दी तथा सुपरवाईजर प्रदीप शील (55) की हत्या कर दी है।
गर्ग ने बताया कि छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी पर स्थित सुरक्षा बलों के शिविर के करीब जायसवाल निको कंपनी की लौह अयस्क खदान क्षेत्र से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था, इसी दौरान हथियारबंद नक्सली वहां पहुंचे और उन्होंने मशीनों और वाहनों में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने इस दौरान शिविर में भी गोलीबारी की, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल पर सुपरवाईजर और मजदूर समेत कुल 14 व्यक्ति कार्यरत थे जिनमें से 13 मजदूर सुरक्षित छोटेडोंगर थाना पहुंच गए लेकिन भिलाई निवासी सुपरवाईजर प्रदीप शील के बारे में जानकारी नहीं मिली।
कर्मचारी की तलाश में अतिरिक्त बल रवाना किया गया। उनक अनुसार दोपहर बाद करीब तीन बजे सुपरवाईजर प्रदीप शील का शव घटनास्थल से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शव के करीब माओवादियों के आमदई एरिया कमेटी का पर्चा बरामद किया गया है। नक्सलियों ने पर्चे में खदान का विरोध किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने प्रदीप शील की बांस और डंडे से पीट-पीट कर हत्या की है। उनके अनुसार क्षेत्र के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया है तथा हमलावर नक्सलियों की खोज की जा रही है।