Madvi Hidma Killed: सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह कुख्यात नक्सली माडवी हिडमा (51) सहित छह को आंध्र प्रदेश में एक मुठभेड़ में मार गिराया। हिडमा उर्फ संतोष अपनी पत्नी और अन्य साथियों के साथ छत्तीसगढ़ से भाग रहा था। अधिकारियों ने बताया कि  सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेडुमल्ली जंगल में सुरक्षा बलों ने हिडमा और उसके साथियों को घेर लिया और मुठभेड़ में मार गिराया।

द इंडियन एक्सप्रेस को एक टॉप अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से आंध्र प्रदेश की SIB/खुफिया एजेंसियों को आंध्र – छत्तीसगढ़ – ओडिशा बॉर्डर के पास माओवादियों की हलचल की जानकारी मिल रही थी। इन्हीं इनपुट्स के आधार पर अभियान चलाया गया और सुरक्षा बलों को यह सफलता मिली।

हाल ही में जब मल्लोजूला वेणुगोपाल राव उर्फ सोनू ने सरेंडर किया था, तब एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा था कि अब फोकस हिडमा पर होगा। अधिकारी ने कहा था, “वह पार्टी का सबसे खतरनाक कमांडर है। अब उसकी तलाश पर जोर रहेगा।”

सोमवार देर रात शुरू हुआ कॉम्बिंग ऑपरेशन

एक अधिकारी के बताया कि आंध्र प्रदेश की एंटी-नक्सल फोर्स ‘ग्रेहाउंड्स’ और स्थानीय पुलिस ने सोमवार देर रात कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया था। उन्हें सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश – छत्तीसगढ़ – ओडिशा बॉर्डर के जंगलों में बड़ी संख्या में माओवादियों का मूवमेंट हो रहा है। जानकारी के अनुसार, माओवादियों का यह ग्रुप बॉर्डर के जंगल वाले इलाके से गुजर रहा था, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने एक्शन लिया।

द इंंडियन एक्सप्रेस को मंगलवार सुबह अल्लूरी सीताराम राजू जिला के SP अमित बरदार ने बताया कि छह माओवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है। जब टीमें लौटेंगी, तब और जानकारी मिल सकेगी।

लंबे समय आंध्र में हुआ एंटी माओवादी ऑपरेशन

मंगलवार सुबह अंजाम दिया गया यह एंटी-माओवादी ऑपरेशन आंध्र प्रदेश में लंबे समय से अंजाम दिया गया। इसकी वजह राज्य में  माओवादी गतिविधियों में कमी होना है। राज्य में इससे पहले अप्रैल और जून में मुठभेड़ हुई थी। 18 जून की मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी मेंबर और एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल गजरला रवि, और वरिष्ठ माओवादी नेता चलपति उर्फ अप्पा राव की पत्नी अरुणा समेत तीन माओवादी मारे गए थे।

यह भी पढ़ें: देश में सिमट रहा नक्सलवाद, सिर्फ इतने जिलों तक ही रह गया वामपंथी उग्रवाद का असर