Former Amravati MP Navneet Rana: अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा पर हमले की खबर है। जानकारी के मुताबिक, एक रैली के दौरान उन पर हमले की कोशिश की गई। इस दौरान अराजक तत्वों ने जमकर हंगामा किया और कुर्सियां भी तोड़ दीं। घटना अमरावती के दरियापुर के खल्लार गांव की बताई जा रही है। घटना के बाद नवनीत राणा अपने समर्थकों के साथ खल्लार पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने अंतिम चरण में है और प्रचार की अवधि कल 18 नवंबर को समाप्त हो जाएगी। हालांकि, इससे पहले देखा गया है कि अमरावती में पूर्व सांसद नवनीत राणा पर हमले की कोशिश की गई। शुरुआती जानकारी है कि इस हमले में उनका बॉडीगार्ड मामूली रूप से घायल हो गया है।
पीएम मोदी नाइजीरिया की राजधानी अबुजा पहुंचे, 17 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात दरियापुर विधानसभा क्षेत्र के खल्लार गांव में युवा स्वाभिमान के प्रत्याशी रमेश बुंदिले के प्रचार के लिए नवनीत राणा की सभा आयोजित की गई थी। इसी दौरान जब नवनीत राणा का भाषण चल रहा था तो कुछ लोग जोरदार नारेबाजी और हंगामा करने लगे। उस वक्त युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने उन्हें समझाने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने उनकी बात सुने बिना ही नारेबाजी जारी रखी। जब नवनीत राणा खुद उन्हें समझाने जा रही थी तो कुछ लोगों ने उन पर कुर्सियां फेंकने की कोशिश की। इस हमले में नवनीत राणा के बॉडीगार्ड को कुर्सी भी लगी।
कौन हैं नवनीत राणा?
कौन हैं नवनीत राणा?
नवनीत राणा अमरावती से निर्दलीय सांसद रह चुकी हैं। रवि राणा उनके पति हैं,जो मौजूदा विधायक है। नवनीत राणा ने शादी के बाद साल 2014 में लोकसभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर अमरावती सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गई थीं। नवनीत राणा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय लड़कर जीत हासिल की थी। इसके बाद कांग्रेस और एनसीपी ने उन्हें अपना समर्थन दिया था। इससे पहले नवनीत राणा एक माडल थी। वह पंजाबी व दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 2011 में वह विधायक रवि राणा संग विवाह बंधन में बंध गईं और इसके कुछ समय बाद ही राजनीति में आ गई थीं।
नवनीत राणा और रवि राणा की पहली मुलाकात बाबा रामदेव के आश्रम में हुई थी। इसके बाद दोनों ने दो फरवरी, 2011 को एक सामूहिक विवाह समारोह में शादी कर ली थी। इस विवाह समारोह में कुल 3162 जोड़े विवाह बंधन में बंधे थे। उस समय रवि राणा विधायक थे। इस वजह से दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, सुब्रत राय, बाबा रामदेव और विवेक ओबेराय भी इस शादी समारोह में शामिल हुए थे।