Nato Chief Mark Rutte: NATO के प्रमुख मार्क रूट (Nato Secretary General Mark Rutte) ने ब्राजील, चीन और भारत को कड़ी चेतावनी दी है। रूट ने कहा है कि अगर ये देश रूस के साथ कारोबार करना जारी रखेंगे तो उन्हें गंभीर आर्थिक दंड का सामना करना पड़ेगा। रूट ने यह टिप्पणी अमेरिकी कांग्रेस में सीनेटरों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही।

मार्क रूट ने दिल्ली, बीजिंग और ब्राजील के नेताओं से अपील की कि वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर इस बात के लिए दबाव डालें कि वे शांति वार्ता को गंभीरता से लें।

रूट ने कहा, ‘अगर आप चीन के राष्ट्रपति हैं, भारत के प्रधानमंत्री हैं या ब्राजील के राष्ट्रपति हैं, और आप रूस के साथ कारोबार करना जारी रखते हैं, उनका तेल और गैस खरीदते हैं, तो आप जानते हैं; अगर मॉस्को में बैठा व्यक्ति शांति वार्ता को गंभीरता से नहीं लेता है, तो मैं 100 प्रतिशत secondary sanctions लगा दूंगा।’

ईरान ने पांच लाख अफगानियों को देश से क्यों निकाला?

मार्क रूट ने कहा कि इन तीनों देशों को इस पर गौर करना चाहिए क्योंकि इसका इन पर बड़ा असर हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘प्लीज पुतिन को फोन करें और उन्हें बताएं कि उन्हें शांति वार्ता के लिए गंभीर होना चाहिए वरना इसका ब्राज़ील, भारत और चीन पर बड़ा असर होगा।’

ट्रंप ने दी थी चेतावनी

बताना जरूरी होगा कि इससे ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को फिर से मिलिट्री सपोर्ट देने का ऐलान किया था और रूस और उसके कारोबारी सहयोगियों को टैरिफ को लेकर धमकी दी थी। ट्रंप ने रूस से एक्सपोर्ट पर 100% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर 50 दिन के अंदर रूस और यूक्रेन के बीच कोई समझौता नहीं होता है तो वह उन देशों पर Secondary Sanctions लगा देंगे जो रूस से तेल खरीदना जारी रखेंगे।

चीन में जयशंकर लेकिन अभी भी रिश्तों को पटरी पर लाने में हैं कई अड़चनें

भारत पर क्या असर होगा?

इस बात को समझना बेहद जरूरी है कि भारत, चीन और तुर्की ऐसे देश हैं जो रूस से बहुत बड़े पैमाने पर कच्चा तेल खरीदते हैं और अगर डोनाल्ड ट्रंप इन देशों पर प्रतिबंध लगाते हैं तो इनमें से भी भारत पर इसका बहुत बड़ा असर हो सकता है। इसकी वजह से एनर्जी सप्लाई बाधित हो सकती है और तेल की कीमतें भी बढ़ सकती हैं।

ट्रंप के द्वारा यह धमकी दिए जाने के बाद रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा था कि उनका देश डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के लिए तैयार है लेकिन रूस किसी भी तरह की चेतावनी को स्वीकार नहीं करेगा और इसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा।

रूस-यूक्रेन के बीच चल रही है जंग

बताना होगा कि रूस और यूक्रेन के बीच लंबे वक्त से जंग चल रही है और इस जंग में नाटो देश यूक्रेन के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं। मार्क रूट ने कहा कि नाटो यूक्रेन की मदद करना जारी रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप के साथ समझौते के तहत अमेरिका अब यूक्रेन को बड़े पैमाने पर हथियार मुहैया कराएगा।

टैरिफ को हथियार बनाकर रूस-यूक्रेन युद्ध रोकना चाहते हैं ट्रंप…