नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन पर आयोजित कार्यक्रम में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। उनके साथ-साथ 24 कैबिनेट मंत्रियों, 9 स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्रियों और 24 राज्य मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से झुककर सभी का अभिवादन किया।
भारत-चीन के बीच तनाव का कारण बने डोकलाम विवाद के समाधान की दिशा में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर ने भी मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उनका नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है।
ये है मोदी सरकार की नई टीम, जानें कौन बना कैबिनेट मंत्री, किसे मिला स्वतंत्र प्रभार
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज भी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हैं। विदिशा से चुनाव लड़ने वाली सुषमा ने इस चुनाव में उम्मीदवारी से भी हाथ खींच लिए थे।
Bihar News Today, 30 May 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्राविंद कुमार जुगनाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैथ्रीपाला सिरिसेना ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्राविंद कुमार जुगनाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैथ्रीपाला सिरिसेना ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए अब तक महिला सांसदों में से निर्मला सीतारमण, हरसिमरत कौर और स्मृति ईरानी शपथ ले चुकी हैं।
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहीं स्मृति ईरानी ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री की शपथ ली। अमेठी लोकसभा सीट पर लगातार दूसरा चुनाव राहुल गांधी के खिलाफ लड़ा। दूसरे चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की।
विदेश सचिव एस जयशंकर को भी मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है। बतौर राजनयिक उन्होंने भारत और चीन के बीच डोकलाम विवाद बढ़े द्विपक्षीय तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
बिहार से रामविलास पासवान और रविशंकर प्रसाद ने मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में एक बार फिर शामिल होने के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के सबसे चर्चित और सबसे सफल मंत्रियों में शुमार पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने PM मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह के बाद शपथ ली।
गुजरात के गृह राज्य मंत्री रहे बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने तीसरे नंबर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। वे 1986 से बीजेपी से जुड़े हैं।
लखनऊ लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर शपथ ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले ट्विटर पर लिखा, 'देश की सेवा करने का एक और जो मौका मिल रहा है, जिस पर मुझे गर्व है।'
दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं।
शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री आवास पर भावी मंत्रियों के साथ PM मोदी ने चाय पर चर्चा की। इस कार्यक्रम के वक्त पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर भी 7 लोक कल्याण मार्ग पर नजर आए।
लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।
लंदन कोर्ट ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत को 27 जून तक बढ़ा दिया है।
बीसीसीआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रिंकू सिंह ने अबू धाबी में अवैध रूप से टी-20 टूर्नामेंट में शिरकत की थी। उन्होंंने इसके लिए बीसीसीआई से अनुमति नहीं ली थी। बोर्ड ने इस मामले में तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है, इसकी अवधि 1 जून से शुरू होगी।
पश्चिम बंगाल की रायगंज लोकसभा सीट से सांसद बनीं देबाश्री चौधरी ने कहा, 'मुझे भी फोन आने की उम्मीद है। आगामी विधानसभा चुनाव एकतरफा होने वाला है क्योंकि टीएमसी का अस्तित्व नहीं रहेगा। उनके विधायक और पार्षद बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कई मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से काफी मंत्रणा भी की है। वर्क परफॉर्मेंस और पिछले रिकॉर्ड के अनुसार पुराने मंत्रियों को जगह दी जाएगी और कुछ नए चेहरों को भी महत्वपूर्ण ओहदा मंत्री के रूप में दिया जा सकता है। इनमें प्रमुख रूप से अपना दल की अनुप्रिया पटेल, स्मृति ईरानी, रीता बहुगुणा जोशी, राजनाथ सिंह और मनोज सिन्हा के भी शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह कई मायनों में ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए पार्टी नेताओं की ओर से विशेष तैयारी की गई है। इसके तहत सभी का स्थान तय किया गया है और पूरी व्यवस्था को वरिष्ठ नेता निर्देशित करेंगे। वाराणसी से जिला और महानगर पदाधिकारियों के अलावा सभी विधायक, मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रधानमंत्री के इस चुनाव में रहे प्रस्तावक, प्रख्यात गायक पद्म भूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र, डॉक्टर मनु यादव, डॉक्टर चंद्रमौली उपाध्याय के अलावा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, तिब्बती संस्थान के वाइस चांसलर, नगर के कई विद्वानों के अलावा कई लोगों को समारोह में बुलाया गया है।
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी से करीब 300 लोग प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे और इसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के अलावा उन पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है, जिन्होंने पूरे चुनाव के दौरान क्षेत्र में ही समय दिया और घर से दूर रहे। हालांकि संभावना यह भी जताई जा रही है कि कुछ वरिष्ठ लोगों से प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण के बाद मुलाकात भी कर सकते हैं, लेकिन अभी इसको लेकर कोई प्रोटोकॉल किसी को नहीं प्राप्त हुआ है।
लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में नई सरकार के गठन को लेकर विशेष उत्साह है। यही वजह है कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री के निर्देश पर काशी के लोगों के लिये विशेष स्थान बनाया गया है। वाराणसी और क्षेत्रीय स्तर पर ज्यादातर पदाधिकारियों को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है और ज्यादातर लोग दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इनमें पीएम मोदी के सभी प्रस्तावक, विभिन्न विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर, विद्वान, साहित्यकार, गायक, महानगर और जिले के पदाधिकारियों के अलावा अन्य लोग शामिल हैं।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव ने आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में कहा, 'जगन युवा नेता हैं, उन पर बड़ी जिम्मेदारी है, सिर्फ दोनों तेलुगुभाषी राज्यों की आपसी समझ और तालमेल से ही लोगों का विकास हो सकता है। जगन को तीन-चार कार्यकाल तक मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए।'
Jammu & Kashmir: बारामूला जिले के सोपोर में डांगर पोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। फिलहाल अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीएमओ में होने वाली बैठक के लिए प्रकाश जावड़ेकर, संतोष गंगवार, साध्वी निरंजना ज्योति, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन राम मेघवाल को भी अमित शाह ने फोन किया।
मौसम विभाग के मुताबिक विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक गर्म हवाएं चलती रहने की आशंका है। इलाके में अधिकांश स्थानों पर तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहने की आशंका है। विभाग ने लोगों को दोपहर के समय घर से न निकलने और अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा है।
महाराष्ट्र में यश नाम के 12 वर्षीय रॉयल बंगाल टाइगर की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उसे कैंसर संबंधी बीमारियां थीं। वह लगातार कमजोरी और कई अंगों के निष्क्रियता से जूझ रहा था। यश की मौत बुधवार (29 मई) को संजय गांधी नेशनल पार्क में हुई।
आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार (29 मई) को कहा दोनों तेलुगुभाषी राज्यों (तेलंगाना और आंध्र प्रदेश) को मिलकर विकास करना होगा।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव के नतीजों का जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, 'हमारे सभी विधायक और मंत्री एकजुट हैं। रमेश जारकीहोली भी पार्टी नहीं छोड़ेंगे।'
बीजेपी नेता मनसुखलाल मंडाविया शपथ ग्रहण समारोह तक साइकिल पर सवार होकर जाएंगे। उन्होंने कहा मेरे लिए साइकिल पर जाना फैशन नहीं है, यह मेरा जुनून है। मैं हमेशा संसद तक साइकिल से ही गया हूं। यह इको-फ्रेंडली होती है, इससे ईंधन की बचत होती है और सेहत भी अच्छी रहती है।
14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान सुदीप बिस्वास के परिजन पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पहुंचे। सुदीप की मां ने कहा, 'हमें शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए बुलाया गया है। दुख में होने के बावजूद हम यहां आए हैं।'
शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर, बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी और गिरिराज सिंह को भी अमित शाह का कॉल आया। सभी को शाम 5 बजे के करीब प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचना है।
बीजेपी नेता डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा, 'मुझे अमित शाह ने कॉल किया है। उन्होंने मुझे 5 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय में और 7 बजे शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होना है। 5 बजे प्रधानमंत्री कैबिनेट और अन्य मंत्रिमंडल के साथियों के साथ चाय पीने के बाद शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे।'
पूर्वी मेक्सिको में बुधवार को एक ट्रक और एक बस के बीच जबर्दस्त टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए।
‘‘द गॉडफादर: पार्ट एक’’ में कैरमाइन रोजेटो का किरदार निभाने के लिए याद किए जाने वाले कैरमाइन कैरिडी का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। उनके प्रतिनिधियों ने ‘वैराइटी’ को बताया कि यहां सेडार्स-सिनाई अस्पताल में कोमा में रहने के बाद मंगलवार को इस दिग्गज अभिनेता का निधन हो गया। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ब्रॉडवे से लेकर, फिल्म और टेलीविजन तक में काम करने वाले कैरमाइन ने छह दशकों तक दर्शकों का मनोरंजन किया।
अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास बुधवार (29 मई) को एक शख्स ने खुद को आग लगा ली। यह घटना एलिपस पार्क के पास हुई। अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के मुताबिक, नेशनल पार्क सर्विस और यूएस पार्क पुलिस ने व्यक्ति को बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा अपने आधिकारिक कार्यक्रमों को लेकर अत्यंत व्यस्तता के कारण गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा विदेश में कथित अवैध सम्पत्तियों की खरीदारी से जुड़े धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए। वाड्रा की पत्नी एवं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सुबह करीब साढ़े 10 बजे उन्हें यहां इंडिया गेट के निकट एजेंसी के कार्यालय के बाहर छोड़ा।
दिल्ली की एक अदालत ने एयरसेल मैक्सिस मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तारी से मिली अंतरिम छूट बृहस्पतिवार को एक अगस्त तक बढ़ा दी। दोनों के खिलाफ मामलों की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय कर रहे हैं। विशेष जज ओ. पी. सैनी ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद छूट की अवधि बढ़ाई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दोनों की अग्रिम जमानत पर दलीलें पेश करने के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा। इस पर चिदंबरम और उनके पुत्र के वकील ने उन्हें पहले से प्राप्त गिरफ्तारी से छूट की अवधि बढ़ाने को कहा।
बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए बरेली से सांसद संतोष गंगवार को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि अब संतोष ही सभी मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। बता दें कि प्रोटेम स्पीकर के लिए सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी और संतोष गंगवार का नाम चर्चा में था, लेकिन आखिर में संतोष गंगवार को चुना गया। गौरतलब है कि संतोष गंगवार बरेली से लगातार 8 बार जीत चुके हैं। वहीं, शिवसेना के संजय राउत ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के अरविंद सावंत मंत्री बनेंगे।