Karnataka: राज्य में बीजेपी सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। वहीं बीजेपी नेता मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी पार्टी विधायक दल की बैठक के लिए बेंगलुरु के एक होटल में पहुंच गए हैं।

Rajasthan: जोधपुर में भारी बारिश के चलते एक बिल्डिंग गिर गई। हादसे में हुए नुकसान के संबंध में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शरद पवार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘कांग्रेस-एनसीपी के कई नेता बीजेपी में आना चाहते हैं। उनमें से कुछ को शामिल किया जाएगा। जिनके खिलाफ ईडी या अन्य किसी एजेंसी की जांच चल रही है उन्हें पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा। हम न तो किसी को पार्टी में शामिल करने जाते हैं, न उनके पीछे पड़ते हैं।’

 

Live Blog

Highlights

    18:48 (IST)28 Jul 2019
    BJP विधायक दल की बैठक के लिए होटल पहुंचे सीएम येदियुरप्पा

    बीजेपी नेता मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी पार्टी विधायक दल की बैठक के लिए बेंगलुरु के एक होटल में पहुंच गए हैं। 

    18:44 (IST)28 Jul 2019
    अफगानिस्तानः उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के आंदोलन पर निशाना, कार में विस्फोट

    अफगानिस्तान ग्रीन ट्रेंड को निशाने पर लेकर छह हमलावरों ने एक कार में विस्फोट कर दिया। यह हमला पूर्व एनडीएफ प्रमुख और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अमरुल्लाह सालेह के आंदोलन को निशाने पर लेकर किया गया।

    17:49 (IST)28 Jul 2019
    मेघालय विधानसभा स्पीकर का निधन

    मेघालय विधानसभा का स्पीकर दोंकुपर गुरुग्राम में निधन हो गया। वे 64 वर्ष के थे। 

    17:12 (IST)28 Jul 2019
    फड़णवीस बोले- बीजेपी ज्वॉइन करना चाहते हैं कांग्रेस-एनसीपी के कई नेता

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शरद पवार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कांग्रेस-एनसीपी के कई नेता बीजेपी में आना चाहते हैं। उनमें से कुछ को शामिल किया जाएगा। जिनके खिलाफ ईडी या अन्य किसी एजेंसी की जांच चल रही है उन्हें पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा। हम न तो किसी को पार्टी में शामिल करने जाते हैं, न उनके पीछे पड़ते हैं।'

    16:25 (IST)28 Jul 2019
    जोधपुर में बिल्डिंग गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Rajasthan: जोधपुर में भारी बारिश के चलते एक बिल्डिंग गिर गई। हादसे में हुए नुकसान के संबंध में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

    16:07 (IST)28 Jul 2019
    आजम के समर्थन में उतरे जीतनराम मांझी ने पूछा अजीबोगरीब सवाल

    हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने आजम का साथ देते हुए पूछा, 'जब भाई-बहन मिलते हैं, आलिंगन करते हैं, किस करते हैं, क्या वो भी सेक्स है? मां अपने बेटे को किस करती है, बेटा मां को किस करता है, क्या यह भी सेक्स है?

    15:32 (IST)28 Jul 2019
    Hyderabad: जयपाल रेड्डी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
    15:11 (IST)28 Jul 2019
    शरद पवार का आरोप- दूसरे दलों के नेताओं पर दबाव बना रही बीजेपी

    एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा, 'महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। दूसरे दलों के नेताओं पर बीजेपी ज्वॉइन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। यह सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है, हर जगह यही हो रहा है।'

    15:07 (IST)28 Jul 2019
    UP: कांवड़ यात्रा पर आए हरियाणा के 'श्रवण कुमार', देखें तस्वीरें
    15:05 (IST)28 Jul 2019
    J&K: बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे मोदी-शाह

    Jammu & Kashmir में 30 जुलाई को बीजेपी की कोर ग्रुप मीटिंग होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे।

    14:19 (IST)28 Jul 2019
    Mumbai Rain: 6 ट्रेनें कैंसिल, 6 का रूट डायवर्ट

    सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ने बारिश के असर की जानकारी देते हुए बताया कि जल जमाव के चलते मुंबई डिविजन में पांच ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, जबकि छह का रूट बदला गया है।
    13:46 (IST)28 Jul 2019
    Assam: 24 घंटों से एक जैसा है सभी जिलों का जलस्तर

    असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में जलस्तर 24 घंटों से एक जैसा ही है। 18 जिलों के 50 रेवेन्यू सर्किल्स में 1716 गांव प्रभावित हुए, इनमें करीब 21,68,134 लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

    12:22 (IST)28 Jul 2019
    Karnataka: 14 और विधायक अयोग्य घोषित

    कर्नाटक में सियासी उथल-पुथल के बीच अब स्पीकर ने इस्तीफा दे चुके 14 और विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया। इसके साथ ही उनकी सदस्यता खत्म हो गई है। 

    12:16 (IST)28 Jul 2019
    Lucknow: शाह ने किया ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टर नरेश त्रेहन ने कहा, '1000 बेड के लखनऊ मेदांता अस्पताल से करीब 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।'

    12:06 (IST)28 Jul 2019
    सेंसेक्स की शीर्ष दस में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 84,433 करोड़ रुपये घटा

    सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से चार का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 84,432.80 करोड़ रुपये घट गया। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को सबसे अधिक नुकसान हुआ।

    11:50 (IST)28 Jul 2019
    Karnataka: स्पीकर केआर रमेश ने सियासी उथल-पुथल पर दिया ये बयान

    Karnataka: स्पीकर केआर रमेश कुमार ने राज्य की सियासत में हुई उथल-पुथल पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'हम कहां पहुंच गए? जिस तरीके से मुझ पर स्थिति से निपटने के लिए दबाव बनाया गया। बतौर स्पीकर मुझे इन सभी घटनाओं ने निराशा के सागर में धकेल दिया।'

    11:07 (IST)28 Jul 2019
    यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई बस, 2 युवकों की मौत

    यूपी में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया। जिसमें ट्रक से बस टकराने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।

    11:01 (IST)28 Jul 2019
    नदी में पलटी नाव, कई लोगों की मौत

    यूपी के बहराइच में एक गांव में सरयू नदी पार करने के दौरान धान की रोपाई करने जा रहे लोगों की नाव पलट गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में अब तक चार लोगों के मिल चुके हैं।

    11:00 (IST)28 Jul 2019
    नदी में पलटी नाव, कई लोगों की मौत

    यूपी के बहराइच में एक गांव में सरयू नदी पार करने के दौरान धान की रोपाई करने जा रहे लोगों की नाव पलट गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में अब तक चार लोगों के मिल चुके हैं।

    09:44 (IST)28 Jul 2019
    मॉब लिंचिंग के नाम पर हिन्दू धर्म एवं संस्कृति को बदनाम किया जा रहा है : मोहन भागवत


    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने यहां कहा कि देश में आजकल भीड़-हिंसा के नाम पर हिन्दू धर्म और संस्कृति को बदनाम करने की गहरी साजिश रची जा रही है।

    07:51 (IST)28 Jul 2019
    राजस्थान में कई इलाकों भारी बारिश, मरने वालों की संख्या 13 हुई

    राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी भाग में बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा और पिछले लगातार तीन दिन से चल रही बारिश से राज्य की कई मौसमी नदियों में पानी आ गया और अनेक तालाब लबालब हो गए हैं। इस बीच राज्य में बीते दो दिन में वर्षा जनित हादसों में मरने वालों की संख्या 13 हो गयी है।

    07:46 (IST)28 Jul 2019
    पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता जयपाल रेड्डी का निधन

    हैदराबाद: कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी का निधन देर रात निधन हो गया। वह केंद्रीय मंत्री रह चुके थे।