जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां एनकाउंटर पर बयान जारी करते हुए कहा, ‘मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान मीर जीनत उल इस्लाम के रूप में हुई है। यह शोपियां के तुर्कवंगाम का रहने वाला था, वहीं दूसरे की पहचान पाकिस्तानी के रूप में हुई जिसका कोड नेम मुन्ना है। यह हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद का संयुक्त ऑपरेशन था। दोनों सुरक्षा बलों और नागरिकों पर कई आतंकी घटनाओं में शामिल होने के चलते वांछित थे।’

Maharashtra: ठाणे जिले के उल्हासनगर में लोगों को करीब 4 फीट गहरे पानी में जद्दोजहद करनी पड़ रही है। राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है।

दिल्ली की कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील केस में रतुल पुरी को 29 जुलाई तक गिरफ्तारी से छूट दे दी है। कोर्ट ने बाथरूम जाने के बहाने फरार हुए पुरी से 5 बजे तक ईडी के ऑफिस पहुंचने के लिए भी कहा था। पुरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

 

Live Blog

Highlights

    18:11 (IST)27 Jul 2019
    CRPF स्थापना दिवसः दिल्ली में यूं हुआ सेलिब्रेशन
    17:36 (IST)27 Jul 2019
    शोपियां एनकाउंटर पर जम्मू-कश्मीर पुलिस का बयान

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां एनकाउंटर पर बयान जारी करते हुए कहा, 'मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान मीर जीनत उल इस्लाम के रूप में हुई है। यह शोपियां के तुर्कवंगाम का रहने वाला था, वहीं दूसरे की पहचान पाकिस्तानी के रूप में हुई जिसका कोड नेम मुन्ना है। यह हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद का संयुक्त ऑपरेशन था। दोनों सुरक्षा बलों और नागरिकों पर कई आतंकी घटनाओं में शामिल होने के चलते वांछित थे।'

    17:15 (IST)27 Jul 2019
    हिमाचल गवर्नर कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

    हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार (29 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 

    16:40 (IST)27 Jul 2019
    दिल्ली कोर्ट ने रतुल पुरी को 29 जुलाई तक गिरफ्तारी से छूट

    दिल्ली की कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील केस में रतुल पुरी को 29 जुलाई तक गिरफ्तारी से छूट दे दी है। कोर्ट ने बाथरूम जाने के बहाने फरार हुए पुरी से 5 बजे तक ईडी के ऑफिस पहुंचने के लिए भी कहा था। पुरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

    16:37 (IST)27 Jul 2019
    ठाणेः उल्हासनगर में 4 फीट तक जमा पानी
    14:53 (IST)27 Jul 2019
    बीसीसीआई की दखल के बाद शमी को मिला अमेरिका का वीजा

    भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अमेरिका का वीजा उनके घरेलू हिंसा के आरोपों वाले मौजूदा पुलिस रिकार्ड के कारण पहले खारिज कर दिया गया था लेकिन बीसीसीआई ने हस्तक्षेप करते हुए इसका निपटारा कराया।

    14:52 (IST)27 Jul 2019
    बस की चपेट में आयी मोटरसाइकिल, युवक की मौत

    यूपी के बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में स्कूल बस की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।

    14:51 (IST)27 Jul 2019
    नासिक में लगातार तीसरे दिन बारिश जारी

    महाराष्ट्र के नासिक शहर और जिले के कई हिस्सों में शनिवार को लगातार तीसरे दिन बारिश जारी रही जिसके कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है और जनजीवन प्रभावित हुआ है।

    14:13 (IST)27 Jul 2019
    कार और लॉरी की टक्कर में पांच लोगों की मौत

    तमिलनाडु के वेल्लालोर में एक कार और लॉरी की टक्कर में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

    14:09 (IST)27 Jul 2019
    दिल्ली में बारिश के कारण पारा गिरा, गर्मी से मिली थोड़ी राहत

    दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया है। न्यूनतम तापमान शनिवार को सामान्य से दो डिग्री कम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    14:07 (IST)27 Jul 2019
    उप्र में नहर से मिला कॉन्स्टेबल का शव, हत्या की आशंका

    उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 32 वर्षीय एक पुलिस कॉन्स्टेबल का शव नहर से बरामद हुआ है। अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल उमेश चौहान का शव मुंडेत गांव के पास पूर्वी नहर में मिला है।

    13:18 (IST)27 Jul 2019
    500 लोगों को बचा लिया गया है

    महालक्ष्मी एक्सप्रेस से NDRF ने अब तक 500 लोगों को बचा लिया गया है।



    12:46 (IST)27 Jul 2019
    महालक्ष्मी एक्सप्रेस: 700 में से 220 बचाए गए

    महालक्ष्मी एक्सप्रेस के बचाव में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ), मध्य रेलवे ने बताया कि अब तक 220 लोगों को बचाया जा चुका है।

    12:28 (IST)27 Jul 2019
    बाढ़ में फंसी बस

    कश्मीर: कठुआ में भारी वर्षा के बाद, बकावर से जम्मू जा रही एक बस पचका कोठा गाँव में बाढ़ के चलते सड़क में फंस गई।



    12:27 (IST)27 Jul 2019
    एनडीआरएफ का रेस्क्यू शुरू

    महालक्ष्मी एक्सप्रेस के बचाव में एनडीआरएफ: अब तक 117 लोगों (महिला और बच्चों) को बचाया गया।



    12:23 (IST)27 Jul 2019
    अपने पैतृक घर पहुंचे सीएम येदियुरप्पा

    कर्नाटक: मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा मांड्या में अपने पैतृक गांव बुकानाकेरे पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि अपनी जन्मभूमि पर जाना मेरा कर्तव्य है। यही वह जगह है जहां मेरा जन्म हुआ और लालन-पालन हुआ। मैं अपने घर और मंदिर भी जाऊंगा।

    12:06 (IST)27 Jul 2019
    मुजफ्फरनगर: दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक कांवड़िये की मौत, चार अन्य लोग घायल

    यूपी के मुजफ्फरनगर में बरला गांव के समीप दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मोटर साइकिलों की एक-दूसरे से भिड़ंत में एक कांवड़िये की मौत हो गई और चार अन्य कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए।

    11:59 (IST)27 Jul 2019
    महिला पत्रकार हमला मामले में बीजद सांसद को पुलिस की क्लीन चिट कटक

    ओडिशा पुलिस ने एक स्थानीय महिला पत्रकार पर कथित हमले तथा अभद्रता के आरोपी बीजद सांसद अनुभव मोहंती और उनके छोटे भाई अनुप्रास मोहंती को क्लीन चिट दे दी।

    11:34 (IST)27 Jul 2019
    मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी ढेर

    दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष आतंकवादी मुन्ना लाहौरी ढेर

    11:32 (IST)27 Jul 2019
    ईडी ने मोइन कुरैशी धन शोधन मामले में कारोबारी सतीश बाबू को किया गिरफ्तार

    ईडी ने विवादित मांस निर्यातक मोइन कुरैशी और अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के संबंध में हैदराबाद के कारोबारी सना सतीश बाबू को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

    10:54 (IST)27 Jul 2019
    आजम की मुश्किलें बढ़ी

    जयाप्रदा पर अमर्यादित टिप्पणी का के मामले में आजम खान के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है। बता दें कि चुनाव में जनसभा के दौरान आजम पर विवादित टिप्पणी का आरोप है।

    10:50 (IST)27 Jul 2019
    उत्तर प्रदेश के चन्दौली में आकाशीय बिजली के चपेट में आने युवक की मौत

    बताया जा रहा है कि खेत मे धान की रोपाई करने के दौरान यह हादसा हुआ है। चकिया कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव की घटना है।

    10:44 (IST)27 Jul 2019
    यात्रियों को निकालने पहुंची एनडीआरएफ की टीम

    महाराष्ट्र: एनडीआरएफ का एक दल उस स्थान पर पहुंच गया है जहां पर महालक्ष्मी एक्सप्रेस बदलापुर और वांगणी के बीच लगभग 2000 यात्रियों के साथ फंसी हुई है।



    10:25 (IST)27 Jul 2019
    बारिश में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस

    महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन रास्ते में फंस गई है। जिसमें 2 हजार के करीब यात्री सवार हैं।

    09:03 (IST)27 Jul 2019
    जम्मू और कश्मीर में मुठभेड़

    जम्मू और कश्मीर: शोपियां के बोना बाज़ार क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग जारी है। सुरक्षा बल मुस्तैद।

    08:56 (IST)27 Jul 2019
    महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, दो हजार यात्री हैं सवार

    DRM मध्य रेलवे ने बताया कि महालक्ष्मी एक्सप्रेस बदलापुर और वांगणी के बीच लगभग 2000 यात्रियों के साथ फंस गई है। मौके पर नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की टीम को रवाना कर दिया गया है।

    08:01 (IST)27 Jul 2019
    मुंबई- खराब मौसम के कारण 17 विमानों का रूट डायवर्ट

    मुंबई में खराब मौसम के चलते 17 विमानों का रूट डायवर्ट किया गया है तो वहीं ट्रेनों की रफ़्तार भी थम गई है। मौसम विभाग की माने तो आज भी मुंबई में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।