उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान की हत्या के बाद वह रविवार को (25 मई) को पीड़ित परिवार के घर पहुंची। इस दौरान उन्होंने मृतक सुरेंद्र सिंह की अर्थी को कांधा दिया। बता दें कि कल शाम को सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद अपने कार्यकर्ता की हत्या से नाराज स्मृति ईरानी ने कहा कि सुरेंद्र सिंह का हत्यारा पाताल में होगा तो भी उसे ढूंढ निकालेंगे।जरुरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक साधु पर महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला के साथ मौजूद युवती ने चप्पल से साधु को धुन डाला। लोगों ने बमुश्किल साधु को बचाया।
बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई शहरों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग डर की वजह से अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, बिहार के बांका में भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, झारखंड के धनबाद में भी धरती हिली। वहीं, संताल और कोयलांचल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। देवघर, दुमका, बोकारो, गिरिडीह और धनबाद में धरती कांपने की खबर है। आईआईटी आब्जर्वेटरी सेंटर में भूकंप का समय 10.38 बजे बताया गया है।
सीबीआई ने शारदा चिट फंड घोटाले की जांच के सिलसिले में कोलकाता पुलिस के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ हवाई अड्डों और बंदरगाहों को लुक आउट नोटिस जारी किया है।
पीएम मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में रैली को करेंगे संबोधित। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी भी मौजूद हैं।
बता दें कि कल स्मृति ईरानी के करीबी सुरेंद्र सिंह की हत्या हुआ थी। जिसके बाद आज उनकी पत्नी रुक्मणी सिंह ने कहा कि स्मृति ईरानी ने मुझसे मुलाकात की और आश्वासन दिया कि वह मेरे बच्चों की देखभाल खुद करेंगी और हमें सुरक्षा देंगी।
लखनऊ में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। बताया जा रहा है कि गर्मी का असर बढ़ सकता है और पूर्वी यूपी में गर्म हवाएं पारा बढ़ाएंगी ।
अहमदाबाद के बीजेपी दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद है।
देश के होने वाले 16वें पीएम नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने सरदार पटेल के स्टेच्यू को नमन किया।
एएनआई के मुताबिक नरेंद्र मोदी 30 मई शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में पीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ कई मंत्री भी शपथ लेंगे।
लोकसभा चुनाव 2019 में शानदार जीत के बाद पीएम मोदी अपनी मां से मिलने गुजरात पहुचं चुके हैं।
अमेठी में अपने कार्यकर्ता की हत्या से नाराज स्मृति ईरानी ने कहा कि सुरेंद्र सिंह का हत्यारा पाताल में होगा तो भी उसे ढूंढ निकालेंगे।जरुरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।
अमेठी की घटना पर बोलते हुए बीजेपी प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने अहा कि हमारे कार्यकर्ता के साथ जिन लोगों ने ऐसी हरकत की है, ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी और हमारे कार्यकर्ता के साथ अमेठी में फिर कोई ऐसी घटना नही करेंगा।
कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हमला कर नक्सलियों ने दर्जनों लोगों को मार दिया था। जिसके बाद आज DRG के जवानों ने उस हमले के आरोपी एक नक्सली को ढेर कर दिया है।
बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP एक और झटका लगा है। उनकी पार्टी के 2 विधायक और 1 एमएलसी जेडीयू में शामिल हो गए हैं।
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी की शानदार जीत के लिए फोन कर बधाई दी।
चुनाव आयोग के मुताबिक आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों में लोकसभा चुनावों और विधानसभाओं के नतीजों के बाद आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गई है।
नागपुर लोकसभा सीट से नितिन गडकरी के हाथों हारने वाले कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले और उनके समर्थकों के खिलाफ 23 मई को कथित रूप से मतगणना अवरूद्ध करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
प्रेम प्रस्ताव ठुकराने वाली सहपाठी को इंटरनेट पर कथित रूप से स्टॉक करने और उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि महिला ने हाल ही में युवक को गलत संदेश भेजने के कारण व्हाटसएप पर ब्लॉक कर दिया था। जिसके बाद युवक ने एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और उसपर महिला को जोड़ते हुए कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कीं।
जम्मू कश्मीर के कठुआ में करीब एक पखवाड़े पहले कक्षा दसवीं की परीक्षा में फेल हो जाने के बाद लापता हुए एक किशोर का रविवार को पता चल गया और उसे उसके परिवार के हवाले कर दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि त्रिदवान गांव का रहने वाला यह लड़का 14 मई से लापता बताया जा रहा था और वह सांबा के बारी ब्राह्मणा इलाके में नजर आया।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भारतीय सांख्यिकी प्रणाली में सुधार और उसे आधुनिक रूप देने की वकालत की है ताकि वास्तविक समय का आंकड़ा प्राप्त हो सके तथा उसका उपयोग नीति विश्लेषण में किया जा सके। कुमार ने कहा कि आयोग देश की सांख्यिकी प्रणाली को आधुनिक रूप देने के लिये विश्वबैंक के साथ संपर्क में हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) की असंतुष्ट विधायक अलका लांबा ने अगले साल पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। चांदनी चौक से विधायक लांबा ने ट्वीट किया, ‘‘ 2013 में आप के साथ शुरू हुआ मेरा सफÞर 2020 में समाप्त हो जायेगा। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के सर्मिपत क्रांतिकारी जÞमीनी कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा रहेंगी। आशा करती हूं आप दिल्ली में एक मजबूत विकल्प बने रहेंगे। आप के साथ पिछले 6 साल यादगार रहें और आप से बहुत कुछ सीखने को मिला। आभार।’’ बहरहाल, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ेंगी या बाद में।
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 1100 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 2.27 करोड़ रुपए बताई गई है। डीआरआई ने रविवार को यह जानकारी दी।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षण तथा बंद पड़ी परमाणु वार्ता के बीच कहा है कि उन्हें कोरियाई नेता किम जोग उन पर भरोसा है। ट्रंप फिलहाल जापान की यात्रा पर हैं और उनका मकसद इस निकट सहयोगी देश के साथ संबंधों को मजबूत बनाना है।
अमेरिका में न्यू जर्सी की राजधानी में कम से कम दो बंदूकधारियों ने एक बार के बाहर भीड़ पर गोलीबारी की जिसमें 10 लोग जख्मी हो गए। इनमें से दो लोगों की हालत नाजुक है। हालांकि गोलीबारी की मंशा का पता नहीं चल सका है। मरसर काउंटी के अभियोजक एंजेलो ओनोफ्री ने बताया कि ट्रेंटन में शुक्रवार देर रात 12 बजकर करीब 25 मिनट पर रमॉनेरोज लिकर एंड बार के पास एक गाड़ी आकर रुकी और उसमें सवार व्यक्ति ने 30 से ज्यादा गोलियां चलाईं और फरार हो गए।
जापान के अपतटीय क्षेत्र में दो मालवाहक पोतों की आपस में टक्कर हो गई। इसके बाद इस्पात ले जा रहा एक पोत डूब गया, जिस वजह से उसके चालक दल के चार सदस्य लापता हैं। तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि शिबा प्रांत में प्रशांत महासागर के अपतटीय क्षेत्र में स्थानीय समयानुसार शनिवार देर रात दो बजकर करीब 10 मिनट जापान का झंडा लगे सेनशोमारू और सुमीहोमारू जहाज आपस में टकरा गए ।
वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को फोन कर उन्हें 30 मई को अपने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिये आमंत्रित किया। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ने वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी को अगली सरकार के गठन के लिये आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेड्डी ने इस समारोह में हिस्सा लेने के लिये निजी तौर पर राव को आमंत्रण भेजा है।
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को पार्टी के संगठन में फेरबदल किए। इसके साथ ही बनर्जी ने पार्टी में नंबर दो माने जाने वाले अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी से कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां वापस ले ली है। ममता ने अभिषेक से उन सारे जिलों की कमान वापस ले ली है, जहां भाजपा ने जीत दर्ज की है। पार्टी अध्यक्ष ने अन्य नेताओं को यह जिम्मेदारी दे दी है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लोकसभा चुनावों में पार्टी की भारी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इसे ''ऐतिहासिक'' करार दिया है। संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में आडवाणी ने कहा, ''मैं बहुत खुश हूं। यह बहुत ऐतिहासिक जीत है। इस चुनाव में हिस्सा लेने वाला हर कोई (राजग का) बहुत खुश है।''
ओडिशा में जबरदस्त लू की स्थिति बनी हुई है। राज्य में शनिवार को 44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी। राज्य के पश्चिमी क्षेत्र तितलागढ़ और बोलनगीर में क्रमश: 46.5 डिग्री सेल्सियस और 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य जिन शहरों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है वो हैं तालचेर (45.7 डिग्री सेल्सियस), झारसुगुडा और संबलपुर (दोनों जगह 45.2 डिग्री सेल्सियस)। सोनपुर, हीराकुंड, भवानीपटना और अंगुल में पारा क्रमश: 44.8 डिग्री सेल्सियस, 44.5 डिग्री सेल्सियस, 44.3 डिग्री सेल्सियस और 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
इराकी संसद के अध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि अगर बगदाद से कहा गया तो वह अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता करने को तैयार है। मोहमद हलबुसी का यह बयान ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरिफ की दो दिवसीय इराक यात्रा के दौरान आया है। हलबुसी का यह बयान सरकारी टीवी पर प्रसारित हुआ है।