राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम मोदी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमें जेल नहीं भेजने के लिए ताना मारते रहते हैं। लेकिन उन्हें बता दूं कि यह लोकतंत्र है, इमरजेंसी नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि जेल भेजना न्यायपालिका का काम है। आपातकाल को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 25 जून को ही देश की मीडिया को दबोच लिया गया था, लोगों को जेल के अंदर डाल दिया गया था। उन्होंने कहा कि 70 सालों की समस्या 5 साल में नहीं सही होगी।
राजधानी दिल्ली में वित्त मंत्रालय ऑफिस के बाहर तैनात जवान के खुद को गोली मारने की खबर है। बताया जा रहा है कि वह राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (आरएसी) का जवान था। फिलहाल अभी उसने गोली क्यों मारी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन इस हाई सुरक्षा वाली जगह में गोली चलने से सनसनी फ़ैल गई है।
डीसीपी एस. गिरीश के नेतृत्व में SIT ने बैंगलोर के IMA ज्वेलर्स पर छापा मारा। छापे के दौरान IMA ज्वेलर्स की शिवाजीनगर ब्रांच से 41 किलो गहने, एक पिस्तौल व 50 बुलेट बरामद हुई। गहनों की कीमत लगभग 13 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जांच अभी भी जारी है।
Bihar Hindi News, 25 June 2019 Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
पश्चिम बंगाल के बीजेपी महासचिव सयातन बसु ने कहा, ‘‘जब हम सत्ता में आएंगे तो यह सुनिश्चित करेंगे कि अपराधी और जबरन वसूली करने वाले या तो जेल की सलाखों के पीछे होंगे या राज्य छोड़कर भाग जाएंगे। हम यहां उत्तर प्रदेश मॉडल को फॉलो करेंगे। पुलिस को यह ताकत दी जाएगी कि अगर अपराधी सरेंडर नहीं कर रहे हैं तो उन्हें एनकाउंटर्स में मार दिया जाए।’’