सोमवार को अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर का शव मेरठ पहुंचा। मेजर केतन शर्मा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ बिपिन रावत ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्हें पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान उनकी मां ने रोते हुए कहा कि कोई मुझे बता दे कि आखिर मेरा शेर बेटा कहां चला गया। बता दें कि वह अपने मां-बाप की इकलौती संतान थे।
2005 अयोध्या आतंकी हमले के मामले में प्रयागराज की एक विशेष अदालत ने चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और एक व्यक्ति को बरी कर दिया। कोर्ट ने इरफान, मोहम्मद शकील, मोहम्मद नफीस, आसिफ इकबाल उर्फ फारूक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इन पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। वहीं मोहम्मद अजीज को बरी कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है। यह घटना दोपहर 3 बजे के करीब की बताई जा रही है जब शख्स ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। फिलहाल लाश को ट्रैक से हटाकर मृतक की पहचान की जा रही है मौके पर सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के कर्मचारी मौजूद हैं।
Highlights
महाराष्ट्र के अमरावती में बसपा की मीटिंग के दौरान दो पक्ष आपस में भीड़ गए। इस दौरान जमकर कुर्सियां और लात-घूंसे चले।
दिल्ली में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, द्रमुक नेता कनिमोझी, भाकपा नेता डी राजा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला संसद पहुंचे। सोनिया गांधी ने संसद में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है।
सोमवार को अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद हुए मेरठ के केतन शर्मा को आज अंतिम विदाई दी गई। उनकी पत्नी ने उन्हें आखिरी सलामी दी। मां ने भावुक विदाई दी।
कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के मेजर केतन शर्मा सोमवार को शहीद हो गए थे। इसके बाद आज केतन शर्मा के शव को सेना के छावनी क्षेत्र में लाया गया। जहां उन्हें पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
यूपीए की प्रमुख सोनिया गांधी जो कि रायबरेली से सांसद चुनी गईं हैं, ने मंगलवार को 17 वीं लोकसभा के रूप में बतौर सांसद शपथ ली। उन्होंने हिंदी में शपथ ली। इसके बाद बीजेपी के सदस्यों ने भी सोनिया का मेज थपथपा कर अभिवादन किया
दिल्ली के सदर बाजार इलाके में आज सुबह एक पुरानी तीन मंजिला इमारत गिर गई। इसका एक वीडियो सामने आया है। बता दें की हादसे में किसी की भी चोट नहीं हुई, सभी सुरक्षित हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है। यह घटना दोपहर 3 बजे के करीब की बताई जा रही है जब शख्स ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। फिलहाल लाश को ट्रैक से हटाकर मृतक की पहचान की जा रही है मौके पर सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के कर्मचारी मौजूद हैं।
कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित दादा नगर बी सेक्टर में पांच फैक्ट्रियां सचालित थी। जिनमें कचरी, चूरन, केमिकल, स्क्रैब और आयरन का काम होता था। लेकिन इसमें शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दर्जन भर गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन सब सामान जलकर ख़ाक हो गया था।
सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है। यह घटना दोपहर 3 बजे के करीब की बताई जा रही है जब शख्स ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी।
कोयंबटूर में आज आईएसआईएस मॉड्यूल के तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। एफआईआर दर्ज कर 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं। इस बात की आशंका जताई जा रही हैं कि वे कोयंबटूर में सार्वजनिक स्थानों, चर्चों, मंदिरों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर हमले की योजना बना रहे थे।
17वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। मंगलवार को सदन में उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने शपथ ली। इस दौरान उन्होंने संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण की।
कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के बाद पूरे देश के डॉक्टरों ने हड़ताल का आह्वान किया था। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब जब डॉक्टर की हड़ताल खत्म हो गई है तो मामले की जल्द सुनवाई की जरूरत नहीं हैं। कोर्ट जुलाई में सुनवाई करेगा।
बिहार के मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के जिलों में महामारी का रूप ले चुके चमकी-बुखार (एईएस) से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। अब तक इससे 108 बच्चों की मौत हो चुकी है। बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया हैं कि सीएम नीतीश कुमार ने कुछ निर्देश दिए हैं। उन्होंने ये भी बताया की अस्पतालों में आने के लिए कोई खर्च नहीं उठाना पड़ेगा, उनको 400 रुपए किराया भी दिए जाएगा।
तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई में पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा हैं, शहर में पानी की कमी के कारण ट्रिप्लिकेन क्षेत्र के गेस्ट-हाउस ने अस्थायी रूप से संचालन बंद कर दिया है।
मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज पहुंचे बिहार सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ अस्पताल के बाहर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि चमकी बुखार के चलते मुजफ्फरपुर में अब तक 108 बच्चों की मौत हो चुकी है और अब जाकर नीतीश कुमार 18 दिनों बाद वहां पहुंचे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हुए कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसला लिया. सीएम योगी ने कहा की गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्लाह पार्क की स्थापना होगी. अब तक लखनऊ और कानपुर में ही प्राणी उद्यान पार्क थे। 121 एकड़ भूमि पर 181.82 करोड़ की लागत से पार्क बनेगा.
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी मंगलवार को आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे। इस किसान ने पानी की कमी के वजह से आत्महत्या कर ली थी। किसान ने आत्महत्या करने से पहले उसने सीएम कुमारस्वामी को एक वीडियो मैसेज भेजा था। सीएम कुमारस्वामी ने किसाने के परिवार से मुलाकात करने के बाद उन्हें 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का वादा किया हैं।
मुंबई के नवी मुंबई इलाके में स्थित एक स्कूल से IED जैसी डिवाइस मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह जानकारी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, मामले की जानकारी बम स्क्वॉड को दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बीजेपी ने ओम बिड़ला को लोकसभा का नया अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है। बता दें कि ओम राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद हैं। वह मंगलवार (18 जून) को नामांकन दाखिल करेंगे।
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को दावा किया कि पिछले पांच महीनों में घाटी में आतंकवादियों की घुसपैठ रुकी है वहीं पत्थरबाजी की घटनाएं भी इस दौरान घटी हैं।
कश्मीर में 20 जून, 2018 से राष्ट्रपति शासन लागू है।
सऊदी अरब में करीब एक साल तक फंसे रहने के बाद तेलंगाना के 39 मजदूर सोमवार को यहां लौटे और उन्होंने केंद्र और तेलंगाना सरकार को धन्यवाद दिया। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, दिहाड़ी मजदूर पिछले साल एक निर्माण कंपनी में काम करने के लिए खाड़ी देश गए थे। उनमें से अधिकतर करीमनगर, निर्मल, निजामाबाद और अदिलाबाद जिलों के रहने वाले हैं।
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर क्षेत्र में ‘‘बढ़ते अपराध’’ को लेकर चिंता व्यक्त की। दीक्षित का पत्र मुखर्जी नगर इलाके में पुलिस र्किमयों द्वारा कथित रूप से एक टेम्पो चालक की पिटाई के मद्देनजर आया है।
क्राइस्टचर्च मस्जिद गोलीबारी का वीडियो साझा करने वाले एक व्यक्ति को मंगलवार को 21 महीने की सजा सुनाई गई। इस हमले में 51 मुसलमानों की जान चली गई थी, जो उस समय नमाज पढ़ रहे थे। हमलावर ब्रेंटन टैरेंट ने 15 मार्च को दो मस्जिदों पर गोलीबारी की थी। इस पूरे हमले को उसने ‘लाइव स्ट्रीम’ किया था, जिसका 44 वर्षीय फिलीप आर्प्स ने बाद में वीडियो साझा किया। बाद में आर्प्स को गिरफ्तार कर लिया गया था।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में सेना का एक जवान शहीद हो गया। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। पुलिस का मानना है कि 2 से 3 आतंकी अब भी इलाके की किसी इमारत में छिपे हुए हैं।
अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर में 2005 के दौरान हुए आतंकी हमले के मामले में इलाहाबाद की स्पेशल ट्रायल कोर्ट मंगलवार (18 जून) को फैसला सुना सकती है। बता दें कि स्पेशल कोर्ट सुरक्षा कारणों के चलते नैनी जेल में इस मामले की सुनवाई कर रही है। इसी जेल में आतंकी हमले के 4 आरोपी बंद हैं। ऐसे में अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
कनाडा में एनबीए चैंपियन रैप्टर्स के लिए सोमवार को हुई रैली में भारी जन सैलाब उमड़ा और उसी दौरान हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए। इसके बाद सिटी हॉल चौराहे पर रैप्टर्स प्रशंसकों के बीच भगदड़ मच गई। हॉल में हजारों प्रशंसक मौजूद थे। दूसरी ओर दस लाख या उससे ज्यादा प्रशंसक रैप्टर्स के लिए परेड के वास्ते टोरंटों में मौजूद थे जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गई। टोरंटो रैप्टर्स कनाडा की पेशेवर बास्केटबॉल टीम है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित धमतरी जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है, तथा घटनास्थल से हथियार बरामद किया है। राज्य में नक्सल विरोधी अभियान के महानिदेशक गिरधारी नायक ने आज यहां भाषा को बताया की धमतरी जिले के बोराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटीगांव के जंगल में एसटीएफ के दल ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है। नायक ने बताया कि सोमवार रात को बोराई थाना क्षेत्र में एसटीएफ के दल को गश्त में रवाना किया गया था। दल जब आज सुबह धमतरी और कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित कटीगांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।
पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास सतलज नदी में सोमवार शाम तेज हवाएं चलने की वजह से एक नौका डूब गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना तक हुई, जब छह लोग सतलज के उस पार अपने खेतों से घर लौट रहे थे। जब वह नौका में सवार होकर नदी पार कर रहे थे, तभी तेज हवाएं चलने के कारण उनकी नौका डूब गई।
राजस्थान पुलिस का एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सोमवार को गंभीर रूप से घायल हो गया, जब एक फरार ‘‘अपराधी’’ के रिश्तेदारों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम फरार अपराधी को गिरफ्तार करने गई थी। गुमानपुरा पुलिस थाने के प्रभारी मनोज सिंह सिकरवाल ने बताया कि कोटा के गुमानपुरा पुलिस थाने के एएसआई महेंद्र सिंह के सिर पर चोट आई है और उन्हें पांच टांके लगे हैं।
मुखर्जी नगर थाने के बाहर सोमवार की रात बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग जमा होकर एक टेम्पो चालक की पिटाई करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की। पुलिस ने यह जानकारी दी। रविवार की शाम उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में टेम्पो चालक और पुलिसर्किमयों के बीच हुई झड़प का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जिस इलाके में यह घटना हुई, वहां माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
चीन के सिचुआन प्रांत में सोमवार रात और मंगलवार सुबह आए भूकंप के दो शक्तिशाली झटकों से 11 लोगों की जान चली गई और 122 अन्य लोग घायल हुए हैं। चीनी भूकम्प केन्द्र (सीईएनसी) के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 6.0 की तीव्रता का पहला भूकम्प सोमवार रात स्थानीय समयानुसार 10 बजकर 55 मिनट पर ईबिन शहर के चागिंग इलाके में आया। मंगलवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 5.3 की तीव्रता का दूसरा झटका महसूस किया गया। चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ से एक राहतकर्मी ने कहा, ‘‘ दो लोग फंसे हुए हैं, उनमें से एक गंभीर स्थिति में है।’’ राहतकर्मी के अनुसार शुआंघे कस्बे में चार लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार तड़के 3:49 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 मैग्निट्यूड थी। उस वक्त अधिकतर लोग सो रहे थे, लेकिन भूकंप के झटके महसूस होने पर वे अपने घरों से बाहर निकल आए।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। बता दें कि आतंकियों ने सोमवार को भी जवानों के एक वाहन पर हमला किया था, जिसमें एक मेजर शहीद हो गए थे।