कर्नाटक के राजनीती में सियासी हलचलों और लगातार इस्तीफों के बीच मुख्यमंत्री एच.डी कुमारस्वामी ने जेडीएस विधायकों को अगले 4 दिनों तक बैंगलोर स्थित प्रेस्टीज गोल्फ क्लब में रहने को कहा है। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेसी विधायकों द्वारा लगातार इस्तीफा दिया जा रहा था जिसके बाद मौजूदा कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार खतरे में पड़ती दिख रही है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के द्वारा देशभर में 110 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी जारी है। खबर के मुताबिक सीबीआई 19 राज्यों में 30 अलग मामलों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी भ्रष्टाचार, आर्म्स स्मग्लिंग और क्रिमिनल मामलों में जांच करने के लिए की जा रही है।
दिल्ली के हौजकाजी में कड़ी सुरक्षा के बीच दुर्गा मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा और शोभा यात्रा आज। बता दें कि 30 जून को पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कथित तौर पर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल था। खबर के मुताबिक मूर्तियों की पूजा पहले से ही शुरू हो गई है। आज अभिषेक, श्रंगार और आरती का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद शोभा यात्रा निकलेगी।
महाराष्ट्र के तिवारे डैम में दरार से हुई मौतों को लेकर एनसीपी समर्थकों ने जल संसाधन मंत्री तानाजी सावंत के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मंत्री के पुणे स्थित आवास के बाहर बहुत सारे केंकड़े छोड़ दिए। बता दें कि तानाजी ने डैम में दरारों के लिए केंकडों को जिम्मेदार ठहराया था।
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मालिक के सीआरपीएफ एडीजी ज़ुल्फ़िकार हसन ने मंगलवार को मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान हसन ने उन्हें कश्मीर के आंतरिक सुरक्षा में सीआरपीएफ के योगदान के बारे में बताया। साथ ही अमरनाथ यात्रा के बारे में भी चर्चा की।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कर्नाटक में हो रहे सियासी हलचल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। राजनाथ ने कहा कि कर्नाटक में जो कुछ हो रहा है यह कांग्रेस के अपने घर का मामला है। ये अपने घर को संभाल नहीं पा रहे हैं बल्कि पार्लियामेंट के निचले सदन को डिस्टर्ब करने का प्रयास कर रहे हैं।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के द्वारा देशभर में 110 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी जारी है। खबर के मुताबिक सीबीआई 19 राज्यों में 30 अलग मामलों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी भ्रष्टाचार, आर्म्स स्मग्लिंग और क्रिमिनल मामलों में जांच करने के लिए की जा रही है।
दिल्ली के हौज़ काज़ी में दुर्गा मंदिर में मूर्ति स्थापना ने मौके पर डीसीपी सेंट्रल, एमएस रंधावा ने सिक्योरिटी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि छतों पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, ड्रोन से निगरानी की जा रही है, इलाके में सीसीटीवी कैमरे और दंगा-रोधी दल भी मौजूद हैं।
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राज्यसभा सांसदों को एक निर्वाचन क्षेत्र आवंटित किया जाएगा। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 15-20 टीमें बनाई जाएंगी। वे रोजाना 15 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। सांसद गांधी जी, स्वतंत्रता संग्राम, वृक्षारोपण पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसे लागू करने के लिए एक पार्टी स्तर की एक समिति होगी।
दोहा में तालिबान के साथ अफगानिस्तान के प्रतिनिधिमंडल की दो दिवसीय वार्ता सोमवार को संपन्न हुई। इस बैठक के बाद अमेरिका और तालिबान के बीच नई वार्ता का आधार तैयार हुआ है।
अफगानिस्तान में जर्मनी के राजदूत मार्क्स पोतजेल ने बताया कि यह वार्ता ‘अफगानिस्तान में हिंसा कम करने के वादे और अपील’ के संयुक्त बयान के साथ खत्म हुई।’ पोतजेल ने कतर के साथ मिलकर इस वार्ता की मेजबानी की थी।
फुलबाड़ी में एक स्कूल इमारत की दूसरी मंजिल की एक खुली खिड़की से गिरने पर नौवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई जबकि उसका एक सहपाठी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्र अपनी कक्षा की खिड़की से ही गिरे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रधानाध्यापक टी रजनी प्रसाद ने बताया कि यह घटना सोमवार को लंच टाइम में हुई। दोनों छात्र ऋषभ आर्य और ऋतिक कुमार सिंह ने एक-दूसरे को धक्का दिया था, जिसके बाद दोनों का संतुलन बिगड़ गया और वह खिड़की से बाहर गिर गए।
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा मंगलवार को उस विधेयक पर मतदान करेगी जो ग्रीन कार्ड जारी करने को लेकर देशों पर लगी सीमा को हटाने की मांग करता है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी दोनों के 310 से ज्यादा सांसदों से समर्थन प्राप्त ‘फेयरनेस फॉर हाई स्किल्ड इमिग्रेंट्स एक्ट’ के आसानी से पारित होने की संभावना है।
दिल्ली के हौजकाजी मंदिर में प्रतिमाओं का आज प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। बता दें कि कुछ दिन पहले पार्किंग को ले हुए विवाद में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी।
उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में एक व्यक्ति को अपनी नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली 16 साल की एक लड़की ने सोमवार को अपने पिता के खिलाफ मारपीट कर बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
ईरान ने 2015 के परमाणु समझौते में संर्विधत यूरेनियम के उत्पादन को लेकर तय की गई सीमा का सोमवार को उल्लंघन किया और यूरोप को जवाबी कार्रवाई करने के खिलाफ आगाह किया।वहीं, फ्रांस ने तनाव को कम करने के प्रयासों के तहत अपने एक दूत को ईरान रवाना किया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब वैश्विक ताकतों और ईरान के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते से अमेरिका को अलग हुए एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि वह देश में ब्रिटेन के राजदूत से अब आगे किसी तरह का संपर्क नहीं रखेंगे। ट्रंप का यह बयान कूटनीतिक ई-मेलों के लीक होने के बाद आया है जिसमें राजदूत ने ट्रंप को ‘‘अकुशल’’ बताया है। ट्रंप ने राजदूत किम डारोक के बारे में ट्वीट किया, ‘‘मैं राजदूत को नहीं जानता लेकिन अमेरिका में उन्हें कोई पसंद नहीं करता या उनके बारे में किसी के अच्छे विचार नहीं हैं।’’ वहीं ब्रिटेन इस घटना के बाद से रिश्तों में आई दूरी को पाटने की कोशिश में लगा हुआ है।
कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार (8 जुलाई) को राज्यपाल वजुभाई वाला पर आरोप लगाया कि वह राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त को बढ़ावा दे रहे हैं। परमेश्वर का यह बयान जेडीएस और कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफों और उससे राज्य की गठबंधन सरकार के लिए पैदा हुए खतरे के बीच आया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जब विधायक इस्तीफा सौंपने गए थे तो राज्यपाल को उनसे 2 घंटे तक बातचीत करने की कोई जरूरत नहीं थी।
भारतीय सेना में सेवारत एक 51 वर्षीय सूबेदार मेजर ने सोमवार को दक्षिणी दिल्ली में अपने कमरे में पंखे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि असम के निवासी जे सी बरुआ राजाजी मार्ग स्थित ईआईसी कश्मीरी हाउस में सूबेदार मेजर के रूप में सेवारत थे। उन्होंने कहा कि उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें कथित तौर पर उन्होंने लिखा कि इस कदम के लिए किसी को दोषी न ठहराया जाए।
खराब माली हालत से जूझ रहे पद्म पुरस्कार विजेताओं को ओडिशा सरकार ने हर महीने 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला लिया है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संस्कृति विभाग की ओर से इस संदर्भ में रखे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि पटनायक ने ही संस्कृति विभाग से कहा था कि वह पद्म पुरस्कार विजेताओं की माली हालत की समीक्षा करे और इसकी जानकारी दे। पद्म श्री से सम्मानित हलधर नाग, दैतारी नाइक, कमला पुजारी और जितेन्द्र हरीपाल अपने खस्ता माली हालत को लेकर खबरों में थे।
उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने नक्सल गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में सोमवार को भोपाल से एक दंपति को गिरफ्तार किया। एटीएस प्रवक्ता ने बताया कि कुछ लोगों के नक्सल गतिविधियों में शामिल होने की सूचना एटीएस को मिल रही थी। उसने आठ लोगों से पूछताछ की और फिर एक दंपति को गिरफ्तार कर लिया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के विकास कुंज, शाहपुरा से गिरफ्तार दंपति के नाम मनीष श्रीवास्तव और वर्षा उर्फ अनीता श्रीवास्तव है।
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कुही तालुका में यात्रियों को ले जा रही बस और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना रविवार रात की है। ट्रक की पीछे की लाइटें बंद थीं और निजी बस का चालक अंधेरे की वजह से उसे देख नहीं सका।
हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक अमले में भारी फेरबदल करते हुए सोमवार को 20 आईएएस और 44 एचसीएस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले और तैनाती के आदेश जारी किए।
एक सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार शाम को बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम को वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राजा शेखर वुन्द्रु को सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक कल्याण विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
झारखंड के तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले का बदला लेने से जुड़े कथित टिकटॉक वीडियो को लेकर मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस बीच, यह आरोप लगने के बाद कि वीडियो में दिख रहे लोग जी म्यूजिक कंपनी की एलबमों में काम कर रहे हैं, जी ने उनके साथ अपने वीडियो सभी प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं।
पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर वाघा में होने वाली दूसरी बैठक के लिये भारतीय मीडिया को सोमवार को आमंत्रित किया और कहा कि वीजा के लिये आवेदन किया जा सकता है।
बैठक के दौरान करतारपुर गलियारे की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए मसौदा समझौते पर चर्चा होनी है।
भारतीय भारोत्तोलक स्वाति सिंह डोपिंग के मामले अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) की जांच के दायरे में आ गई है। हालांकि महासंघ ने अभी यह साफ नहीं किया कि उन्होंने डोपिंग नियमों का उल्लंघन किया है कि नहीं। महासंघ ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है। आईडब्ल्यूएफ ने यह भी नहीं स्पष्ट किया कि स्वाति ने किस प्रतिस्पर्धा ने डोपिंग नियमों को उल्लंघन किया। स्वाति 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता हैं।