अयोध्या में विवादित जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज (6 अगस्त) को रोजाना सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि ऐसे में इस मामले पर रोजाना करीब 4 घंटे तक चर्चा होगी। मध्यस्थता कमेटी की कोशिश विफल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला किया था।
दिल्ली के जाकिर नगर में सोमवार (5 अगस्त) देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई, जिससे 5 लोगों ने जान गंवा दी। वहीं, 11 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। साथ ही, बचाव कार्य शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग से अब तक 20 लोगों को निकाला गया है, लेकिन कई के अब भी फंसे होने की आशंका है।
दूसरी मंजिल से कूदी महिला: प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग इतनी भयंकर थी कि लोग बाहर निकल ही नहीं पा रहे थे। ऐसे में जान बचाने के लिए एक महिला दूसरी मंजिल से कूद गई।
जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित सरकारी आवासीय कॉलोनी में अज्ञात लोगों ने सरकारी अधिवक्ता नूतन यादव की गोली मार कर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना उनके यहां घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली महिला ने दी। नूतन यादव (35) मूल रूप से आगरा की निवासी थी तथा तथा वर्तमान में जलेसर मुंसिफ सीनियर डिवीजन के यहां सरकारी अधिवक्ता के रूप में तैनात थी। मृतका सरकारी अधिवक्ता नूतन के पिता जगदीश यादव ने बताया की मेरे दो पुत्र तथा तीन पुत्रियां हैं। नूतन की अभी एक वर्ष पूर्व सरकारी अधिवक्ता के पद पर एटा में नौकरी लगी थी। हमारी किसी से ऐसी कोई दुश्मनी नहीं थी जो कोई उसकी हत्या करता।
उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा—लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर—ट्राली और बस में हुई टक्कर से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कानपुर नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के बेर्रा खानपुर से ट्रैक्टर—ट्राली में सवार होकर 20 श्रद्धालु बाराबंकी के लोधेश्वर मंदिर में दर्शन करने गये थे। दर्शन करके लौटते वक्त आगरा—लखनऊ एक्सप्रसवे नसिरापुर गांव के पास पीछे से आ रही एक टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर—ट्रॉली को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में ट्राली पलटने से उस पर सवार सभी लोग उसके नीचे दब गये। सभी घायलों को बांगरमऊ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने गोकरन (60) और राम कुमार शर्मा (65) को मृत घोषित कर दिया।
राजधानी दिल्ली के जाकिर नगर स्थित बहुमंजिला इमारत में आग लगने से हुए हादसे पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपए और घायलों को 2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 का असर खत्म होने की शुरुआत होने की निवेशकों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत अक्टूबर में एक निवेश समिट का आयोजन किया जाएगा। राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने के बाद इसका ऐलान किया गया।
महाराष्ट्र में लगातार बारिश होने के कारण हाईवे पर पानी भर गया है। इस वजह से पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर आवाजाही को बंद करना पड़ा। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) और अक्साई चिन सहित सम्पूर्ण जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वह पीओके को भारत का हिस्सा नहीं मानती है, हम तो इसके लिए जान भी देने को तैयार हैं।
कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर अगर आज भारत का अभिन्न अंग है तो वह पंडित जवाहरलाल नेहरू की वजह से है ।
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई जगह यातायात जाम हो गया। वहीं, संसद परिसर में भी जलभराव हो गया है, जिससे वाहनों को अंदर आने में परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि इस समय संसद का सत्र जारी है।
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस की सुनवाई शुरू हो गई है। निर्माेही अखाड़े के वकील सुशील कुमार जैन सबसे पहले अपना पक्ष रख रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद किसी भी संभावित अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गृह मंत्रालय से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस के आला अफसर खुद सड़कों पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। इसके अलावा मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस बलों को सतर्क कर फ्लैग मार्च कराया गया।
अयोध्या में विवादित जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज (6 अगस्त) को रोजाना सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि ऐसे में इस मामले पर रोजाना करीब 4 घंटे तक चर्चा होगी। मध्यस्थता कमेटी की कोशिश विफल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला किया था।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दो मंजिला मकान ढहने से दो बच्चियों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। साथ ही, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली के जाकिर नगर में सोमवार (5 अगस्त) देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई, जिससे 5 लोगों ने जान गंवा दी। वहीं, 11 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। साथ ही, बचाव कार्य शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग से अब तक 20 लोगों को निकाला गया है, लेकिन कई के अब भी फंसे होने की आशंका है।