राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी उठा-पठक के बीच विधायक पृथ्वीराज मीणा ने कहा कि सचिन पायलट को राज्य का CM बनना चाहिए क्योंकि उनकी वजह से ही पार्टी को बहुमत मिला था। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत का प्रभाव अब नहीं रहा है।
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में बसपा-सपा के बीच हुए गठबंधन में चुनावी नतीजों के बाद मंगलवार को आई ‘दरार’ के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मैं इंजीनियरिंग का छात्र हूं, प्रयोग किया था, जरूरी नहीं कि वह सफल हो।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार (5 जून) को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कोलकाता में कहा, ‘‘त्याग का नाम हिंदू है। ईमान का नाम है मुस्लिम। प्यार का नाम है ईसाई। सिखों का नाम है बलिदान। ये है हमारा प्यारा हिंदुस्तान। इसकी रक्षा हम लोग करेंगे। जो हमसे टकराएगा, वो चूर-चूर हो जाएगा। ये हमारा नारा है। यहां डरने जैसा कुछ भी नहीं है। मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है, जो मंजूर-ए-खुदा होता है। कभी-कभी जब सूर्य उगता है तो उसकी किरणें काफी तेज होती हैं, लेकिन कुछ देर बाद ढल जाती हैं। डरने की जरूरत नहीं है। जो लोग ईवीएम कैप्चर करके आए हैं, वे उतनी ही तेजी से चले जाएंगे।’’
Bihar News Today, 05 June 2019 Live Updates: बिहार से संबंधित हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी मुबारकबाद: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने लिखा, ईद-उल-फितर के पाक अवसर पर मैं सभी नागरिकों, भारत और विदेशों में अपने मुस्लिम भाइयों व बहनों को मुबारकबाद देता हूं। रमजान का पाक पर्व दान, बंधुत्व और करुणा में हमारे विश्वास को मजबूत करता है। इस दिन हमें अपने आप को इन शाश्वत मूल्यों के लिए फिर से समर्पित करना चाहिए, जो हमारी सभ्यता की विशेषता हैं।
राजस्थान कांग्रेस के विधायक पृथ्वीराज मीणा ने कहा कि सचिन पायलट को राज्य का CM बनना चाहिए क्योंकि उनकी वजह से ही पार्टी को बहुमत मिला था। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत का प्रभाव अब नहीं रहा है।
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में एनसीपी प्रमुख को समारोह में पांचवी पंक्ति में बैठाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद राष्ट्रपति भवन की तरफ बयान जारी कर कहा गया कि उन्हें VVIP सीट पर बैठाया गया था।
उत्तर प्रदेश में आगरा के रेलवे प्लेटफार्म पर यात्री की मौत की खबर है। गर्मी के चलते मौत की आशंका जताई जा रही है। आरपीएफ ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बांदा का रहने वाला है मृतक यात्री 60 वर्षीय राजेंद्र शुक्ला।
यूपी के बागपत में बाइक सवार 5 बच्चों को कार ने रौंद दिया। जिसमें एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई जबकि 4 बच्चे घायल हो गए। मामला बालैनी थाना के मेरठ रोड का बताया जा रहा है।
यूपी के उन्नाव के भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने आज सीतापुर जेल में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जो कि रेप के मामले में जेल में बंद हैं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कुलदीप लंबे समय से यहां बंद हैं, मैं चुनाव के बाद उन्हें धन्यवाद देने के लिए उनसे मिलने आया था।

जयपुर के नलिन खंडेलवाल ने NEET परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। उन्होंने कहा कि मैं पहली रैंक हासिल करके बहुत खुश हूं। मैं रोज आठ घंटे पढ़ाई करता था। मैं अपने शिक्षकों को धन्यवाद देना चाहूंगा।
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को लोकल ट्रेनों के प्रत्येक सामान्य डिब्बे में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माओं के लिए 2 सीटों को आरक्षित करने या प्राथमिकता देने के लिए अनुरोध किया है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपराधियो की जश्न की तस्वीर वायरल होने के बाद नैनी सेंट्रल जेल में हड़कंप मच गया। डीआईजी जेल बीआर वर्मा जांच करने पहुंचे हैं।
जम्मू-कश्मीर में पूंछ जिले के कृष्णा घाटी में सेना के जवानों ने आम लोगों के साथ ईद का त्यौहार मनाया।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2019 के मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
दिल्ली पुलिस ने असोला गांव से एक चंदन तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से करीब 50 लाख रुपये मूल्य के 571.4 किलोग्राम लाल चंदन को जब्त किया गया है।
मुंबई रेलवे कमिश्नर ने बताया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर शालीमार एक्सप्रेस के अंदर कुछ संदिग्ध सामग्री रखी गई थी। जिसमें एक लेटर भी मिला जिसमें लिखा है, "इस पैकेट को यहां रखो, अगली टीम यहां से आगे बढ़ेगी"। पैकेट से जुड़ी एक बैटरी भी मिली
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं इंजीनियरिंग का छात्र हूं, प्रयोग किया था, जरूरी नहीं कि वह सफल हो।
ईद के मौके पर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी के घर पहुंचे।

इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में एक मालवाहक पोत के डूब जाने के बाद 17 लोग लापता हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को यह पोत पलट गया। इस पर 18 लोग सवार थे। यह पोत सुलावेसी द्वीप के बितुंग से दक्षिण में स्थित मोरोवाली जा रहा था।
पाकिस्तान की सेना ने देश की आर्थिक समस्याओं को सुलझाने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई मितव्ययता की मुहिम के बीच एक अभूतपूर्व स्वैच्छिक कदम उठाते हुए आगामी वित्त वर्ष के लिए अपना रक्षा बजट कम करने का फैसला किया है। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने मंगलवार को एक ट्वीट किया कि आगामी वित्त वर्ष के लिए रक्षा बजट में स्वैच्छिक कटौती सुरक्षा की कीमत पर नहीं होगी।
ईद से ऐन एक दिन पहले सपा-बसपा-रालोद गठबंधन बिखरने के बीच, गठबंधन के तीसरे घटक रालोद ने बुधवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव लड़ेगा। साथ ही रालोद ने उम्मीद जताई कि गठबंधन बना रहेगा। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने पीटीआई भाषा को बताया कि राष्ट्रीय लोक दल एक राजनीतिक दल है और हम उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में मैदान में उतरेंगे। हालांकि प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी। जहां तक प्रत्याशियों के चयन की बात है तो यह फैसला हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व- चौधरी अजीत सिंह और जयंत चौधरी करेंगे।
तेहरान, पांच जून (एएफपी) ईरान के पश्चिमी प्रांत करमनशाह में बुधवार तड़के दो भूकंप आए जिनकी तीव्रता क्रमश: 4.4 और 4.9 दर्ज की गई। देश की सरकारी समाचार एजेंसी इरना की खबर के मुताबिक पहले भूकंप का केन्द्र 10 किलोमीटर की गहराई पर वहीं दूसरे भूकंप का केन्द्र 11 किमी की गहराई पर था।
वैज्ञानिकों ने देश में मैन्ग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र पर माइक्रोप्लास्टिक के प्रभाव का विस्तृत अध्ययन करने की जरूरत पर जोर दिया है क्योंकि माना जाता है कि प्लास्टिक के ये नन्हें कण जलीय जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं। गोवा के संबंध में सीएसआईआर-एनआईओ द्वारा किए गए अध्ययन में प्रख्यात पर्यटन गंतव्य के तटीय हिस्से में माइक्रोप्लास्टिक की मौजूदगी की पुष्टि की जा चुकी है।
ईद के पाक मौके पर भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में खुलेआम फायरिंग कर दी। इस हमले में एक लड़की की मौत हो गई। वहीं, एक शख्स घायल हो गया है। फिलहाल इस घटना की ओर जानकारी जुटाई जा रही है।
टेक्सास की एक महिला को अमेरिका में भारतीय-अमेरिकियों के घरों में लूटपाट करने वाले एक गिरोह का नेतृत्व करने का दोषी पाया गया है। चाको कास्त्रो (44) और उसके साथियों ने जॉर्जिया, न्यूयॉर्क, ओहायो, मिशिगन और टेक्सास में 2011 से 2014 तक घरों में लूटपाट की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कहा कि प्रकृति के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। मोदी ने ट्वीट किया है, ‘‘हमारा ग्रह और पर्यावरण ऐसी चीज है जिससे हम बहुत प्रेम करते हैं। विश्व पर्यावरण दिवस पर हम ग्रह की स्वच्छता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ प्रेम और सौहार्द के साथ रहने से सुन्दर भविष्य का रास्ता खुलेगा।
पेशी पर फरीदाबाद आए करीब 3,700 करोड़ रुपये के ऑनलाइन घोटाले के मुख्य आरोपी अनुभव मित्तल को लखनऊ वापस ले जाते वक्त खाने के लिए यहां उसके दोस्त के घर लेकर जाने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुंबई के एन्टॉप हिल इलाके में मंगलवार तड़के 38 साल के एक व्यक्ति की उसके घर पर गला रेत कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुणे के एक होटल कारोबारी को देर रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना देर रात करीब ढाई बजे उस वक्त हुई जब पीड़ित, आनंद नारायण पैंटा गैलेक्सी बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर अपने घर में अकेला था। वह एक सामाचार चैनल के पूर्व मार्केटिंग अधिकारी थे।