पश्चिम बंगाल में जारी सियासी घमासान के बीच दमदम के TMC कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को 10 हजार पोस्टकार्ड भेजने का ऐलान किया है। जिसमें वंदे मातरम, जय हिंद और जय बांग्ला लिखा हुआ है। इस बारे में दमदम के नगरपालिका चेयरमैन ने कहा कि इसके जरिए हम दिखाना चाहते हैं कि लोगों के मन में क्या है?

गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार (4 जून) को पहली मीटिंग कर रहे हैं। इस दौरान वह विदेशी मामलों के मंत्री एस जयशंकर, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बातचीत कर रहे हैं।

Bihar News Today, 04 June 2019: बिहार से संबंधित हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

महाराष्ट्र में कांग्रेस को करारा झटका लगा है। यहां वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। बता दें कि 25 अप्रैल को पाटिल ने महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पद से भी इस्तीफा दिया था। अटकलें हैं कि राधाकृष्ण विखे पाटिल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कुछ दिन पहले उनके बेटे सुजय विखे पाटिल भी बीजेपी में शामिल हो गए थे।

केरल के कोच्चि स्थित एक अस्पताल में भर्ती 23 वर्षीय छात्र में निपाह वायरस की पुष्टि हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 86 संदिग्ध मरीजों में से 2 की जांच कराई गई है। इनमें एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। वहीं, इन मरीजों की देखभाल कर रही 2 नर्सों के गले में खराश और बुखार है। दूसरे मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

 

Live Blog

17:49 (IST)04 Jun 2019
गृहमंत्री अमित शाह की कैबिनेट बैठक खत्म

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने आज कई मंत्रियों के साथ एक बैठक ली थी। इस बैठक में विदेश मंत्री, वित्त मंत्री समेत 5 केंद्रीय मंत्री आदि मौजूद थे।

17:40 (IST)04 Jun 2019
15 जून को होगी नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की पहली बैठक

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की पहली बैठक 15 जून को होगी। मोदी सरकार 2 द्वारा बुलाई गई इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उप-राज्यपाल, सभी केन्द्रीय मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता खुद पीएम मोदी करेंगे।



17:34 (IST)04 Jun 2019
बीजेपी के जय श्रीराम के जवाब में TMC ने पीएम मोदी को भेजे 10 हजार जय हिंद-जय बांग्ला लिखे पोस्टकार्ड्स

पश्चिम बंगाल में जारी सियासी घमासान के बीच दमदम के TMC कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को 10 हजार पोस्टकार्ड भेजने का ऐलान किया है। जिसमें वंदे मातरम, जय हिंद और जय बांग्ला लिखा हुआ है। इस बारे में दमदम के नगरपालिका चेयरमैन ने कहा कि इसके जरिए हम दिखाना चाहते हैं कि लोगों के मन में क्या है?

17:28 (IST)04 Jun 2019
साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन वर्ल्ड कप टीम से बाहर

बता दें कि साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गये हैं।

17:26 (IST)04 Jun 2019
असम: सड़क हादसे में गई दो जवानों की जान

असम में जवानों से भरी गाड़ी एक मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो जवानों की मौत हो गई जबकि कई जवान घायल हो गए।

17:23 (IST)04 Jun 2019
माता वैष्णों देवी श्राइन पहुंचे आर्मी चीफ बिपिन रावत

आर्मी चीफ बिपिन रावत आज माता वैष्णों देवी श्राइन पहुंचे। जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

17:19 (IST)04 Jun 2019
मायावती को पूरे 'यदुवंशी' समाज को 'धोखेबाज़' नहीं कहना चाहिए था: आचार्य प्रमोद कृष्णम

लखनऊ लोकसभा सीट से उम्मीदवार रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ने कहा कि गठबंधन करना या “तोड़ना” तो अलग बात है, लेकिन बहिन जी को पूरे “यदुवंशी” समाज को “धोखेबाज़” और “भीतरघाती” नहीं कहना चाहिए था।

17:04 (IST)04 Jun 2019
जीत में हमें विनम्र बनना चाहिए, अहंकारी नहीं: विजयवर्गीय

भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनावों में बंगाल में भाजपा को मिली जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विनम्रता से स्वीकार किया जाना चाहिए, क्योंकि लोग अगले विधानसभा चुनावों में भाजपा को एक वैकल्पिक ताकत के तौर पर देख रहे हैं।

16:17 (IST)04 Jun 2019
थानाधिकारी सहित छह पुलिसकर्मी निलंबित

राजस्थान के टोंक जिले में उनियारा के थानाधिकारी सहित छह पुलिसकर्मियों को एक व्यक्ति के साथ मारपीट और संदिग्धावस्था में उसकी मौत हो जाने को लेकर मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने ''भाषा'' को बताया कि उनरिया थानाधिकारी मनीष चारण, हैड कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल भगवान गुर्जर, सांवरा जाट, रामावतार और लक्ष्मीचंद को निलंबित कर दिया गया है।

15:22 (IST)04 Jun 2019
तालिबान ने पीपल्स मूवमेंट के सदस्यों को पकड़ा

अफगानिस्तान में शांति मार्च निकालने वाले ‘पीपुल्स पीस मूवमेंट’ के सदस्यों को तालिबान ने अपने कब्जे वाले इलाके में प्रवेश करने के बाद पकड़ लिया। इस अभियान के दो समर्थकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तथाकथित ‘पीपुल्स पीस मूवमेंट’ ने पिछले साल तब अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान अपनी ओर खींचा था जब उन्होंने देश में ंिहसा का स्तर कम करने के लिए पूरे अफगानिस्तान में पद यात्राएं की थीं।

15:09 (IST)04 Jun 2019
मुंबई : व्यक्ति की उसके घर में हत्या

मुंबई के एन्टॉप हिल इलाके में मंगलवार को अज्ञात लोगों ने 38 साल के एक व्यक्ति की गला रेत कर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना देर रात करीब ढाई बजे उस वक्त हुई जब पीड़ित, आनंद नारायण पैंटा गैलेक्सी बिल्डिंग की 7वें मंजिल पर अपने घर में अकेला था।

15:06 (IST)04 Jun 2019
नागरिकता संबंधी शिकायत पर राहुल गांधी को नोटिस मामले में ब्योरा साझा करने से मंत्रालय का इनकार

गृह मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर सवाल उठाने वाली शिकायत के बाद उन्हें दिए गए अपने नोटिस के बारे में जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है।
मंत्रालय ने आरटीआई कानून के उन प्रावधानों का हवाला देते हुए इससे इनकार किया जो जांच बाधित करने वाली जानकारी साझा करने से रोकते हैं।

13:53 (IST)04 Jun 2019
अधिकारों की लड़ाई के मामले में न्यायालय का पुडुचेरी के मुख्यमंत्री को नोटिस

उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में अधिकारों की लड़ाई के मामले में मंगलवार को मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को नोटिस जारी किया। न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा और न्यायमूर्ति एम आर शाह की अवकाश पीठ ने मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ केन्द्र और उपराज्यपाल किरण बेदी के आवेदनों पर सुनवाई के दौरान पुडुचेरी के मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किया। साथ ही, पीठ ने यह भी निर्देश दिया कि पुडुचेरी में सात जून को मंत्रिमंडल की बैठक में यदि वित्तीय असर वाला कोई निर्णय लिया जाता है तो उस पर 21 जून तक अमल नहीं किया जाएगा।

13:52 (IST)04 Jun 2019
महाराष्ट्र पीजी मेडिकल, डेंटल कोर्स में प्रवेश के लिए अंतिम दौर की काउंसिलिंग करे : न्यायालय

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को महाराष्ट्र को निर्देश दिया कि राज्य में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिये पीजी मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम दौर की काउंसिलिंग शुरू की जाए। यह प्रक्रिया 14 जून से पहले पूरी कर ली जाए।

13:51 (IST)04 Jun 2019
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने अपनी छवि ‘‘धूमिल’’ करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया। केजरीवाल और सिसौदिया ने गुप्ता पर आप प्रमुख की ‘‘हत्या की साजिश’’ रचने वालों में शामिल होने का आरोप लगाया था। गुप्ता ने केजरीवाल और सिसौदिया को एक सप्ताह पहले कानूनी नोटिस भेजकर उनसे माफी मांगने के लिए कहा था।

13:49 (IST)04 Jun 2019
राम मंदिर पर संतों ने फिर भरी हुंकार

केंद्र में लगातार दूसरी बार बीजेपी की सरकार बने करीब 10 दिन बीत चुके हैं। ऐसे में संतों ने राम मंदिर को लेकर चर्चा शुरू कर दी है। इस संबंध में उन्होंने सोमवार (3 जून) को अयोध्या में मुलाकात भी की। उनका कहना है कि यह सरकार राम के नाम पर बनी है। ऐसे में अब राम का काम करने का वक्त आ गया है। इस बैठक में चर्चा की गई कि संतों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करे। साथ ही, 15 जून को राम जन्म भूमि न्यास प्रमुख नृत्य गोपाल दास के जन्मदिन पर इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अयोध्या में संत सम्मेलन आयोजित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सप्ताह भर चलने वाले उनके जन्मदिन समारोह का उद्घाटन 7 जून को करेंगे।

12:01 (IST)04 Jun 2019
पाकिस्तान के अस्पताल में खराब हुआ एसी, 9 नवजात की मौत

पाकिस्तान के एक अस्पताल में एयर कंडिशनिंग (एसी) सिस्टम फेल होने के कारण 9 नवजातों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साहिवाल के डिप्टी कमिश्नर जमान वट्ट ने पंजाब सरकार के विशेष स्वास्थ्य सेवा व मेडिकल शिक्षा विभाग को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें कथित तौर पर नवजात बच्चों की मौतों की वजह का जिक्र है। इसकी वजह एसी सिस्टम फेल होना बताया गया है। बताया जा रहा है कि साहिवाल के जिला मुख्यालय अस्पताल के बाल चिकित्सा वॉर्ड में एसी सिस्टम खराब होने करने के कारण नवजात बच्चों की मौत हो गई।

11:44 (IST)04 Jun 2019
असम सरकार पंचायत प्रमुख बनने के लिए उम्र घटाकर 25 साल करेगी

असम सरकार ने पंचायत प्रमुख बनने के लिए न्यूनतम उम्र मौजूदा 35 साल से घटाकर 25 वर्ष करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस बाबत निर्णय किया गया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस पद पर आसीन होने के लिए अधिकतम दो बच्चे होने का नियम बरकरार रहेगा।

11:35 (IST)04 Jun 2019
वेंकैया नायडू ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में प्रार्थना की

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में मंगलवार को पूजा की। नायडू दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर अपने परिवार के साथ सोमवार शाम यहां पहुंचे और पहाड़ियों पर स्थित तिरुमला तिरुपति देवस्थानम अतिथि गृह में रुके। वह पौ फटने ही मंदिर पहुंचे और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

10:32 (IST)04 Jun 2019
डॉ सुभाष काक को अमेरिका में सौंपा गया पद्म श्री

अमेरिका के ओक्लाहोमा राज्य विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियंिरग के प्रोफेसर एमिरेट्स सुभाष काक को भारत के महावाणिज्यदूत डॉ अनुपम रे ने पद्म श्री सम्मान सौंपा। पद्म श्री भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है।

10:26 (IST)04 Jun 2019
सौतेली बेटी की हत्या के जुर्म में भारतीय मूल की महिला को 22 साल की सजा

बाथ टब में नौ साल की सौतेली बेटी का गला घोंट कर हत्या करने वाली भारतीय मूल की एक महिला को 22 साल कैद की सजा सुनाई गई है। अदालत ने इस अपराध को ‘‘अकल्पनीय’’ करार दिया है। क्वींस सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस केनेथ होल्डर की अध्यक्षता वाली एक जूरी ने एक घंटे से कम समय में जानबूझ कर की गई हत्या के मामले में पिछले महीने न्यूयार्क में क्वींस के शमदई अर्जुन (55) को दोषी करार दिया। सोमवार को उसे 22 साल कैद की सजा सुनाई गई।

08:51 (IST)04 Jun 2019
विद्यासागर कॉलेज में लगाई जाएगी ईश्वर चंद्र विद्यासागर की नई प्रतिमा : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि विद्यासागर कॉलेज में समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की नई आवक्ष प्रतिमा लगाई जाएगी। पिछले महीने कुछ शरारती तत्वों ने वहां पहले से लगी उनकी प्रतिमा को तोड़ दिया था।

08:46 (IST)04 Jun 2019
महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाजपा पर धन उगाही का आरोप लगाया

अगरतला के दक्षिण चंद्रपुर गांव में महिला कांग्रेस की एक कार्यकर्ता ने पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उसे और इलाके में रहने वाले कई लोगों को उगाही के नोटिस मिले हैं।

08:12 (IST)04 Jun 2019
दो लोगों के हत्यारे ने अदालत में किया आत्मसमर्पण

दो लोगों की गत सप्ताह हत्या करने का जुर्म कथित तौर पर कबूलने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति ने सोमवार को कड़कड़डूमा अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि अनिल की गिरफ्तारी के बाद मामले के संबंध में गाजियाबाद के लोनी से दो नाबालिगों को भी पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि पिछले सप्ताह ज्योति नगर इलाके में अनिल और उसके साथियों ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी थी।

08:11 (IST)04 Jun 2019
सूडान में सैन्य शासकों ने धरने पर बैठे लोगों पर की कार्रवाई, 30 की मौत

सूडान के सैन्य शासकों ने सेना मुख्यालय के बाहर कई सप्ताह से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सोमवार को गोलीबारी की जिसमें कम से कम 30 प्रदर्शनकारी मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। भारी हथियारों से लैस अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के जवान बड़ी संख्या में राजधानी की सड़कों पर तैनात किए गए हैं।

07:39 (IST)04 Jun 2019
20 घंटे बीते, लेकिन AN-32 एयरक्राफ्ट का नहीं पता चला