मदरसा शिक्षक पर कई सालों तक बच्चों के यौन शोषण (Sexually Absusing) का आरोप लगा। केरल पुलिस ने मामले में आरोपी 63 वर्षीय शिक्षक को कोट्टयम से गिरफ्तार किया।

रक्षा मंत्रालय का जिम्मा संभालने के बाद राजनाथ सिंह सोमवार (3 जून) को सियाचिन ग्लेशियर का दौरा करेंगे। बतौर रक्षा मंत्री राष्ट्रीय राजधानी के बाद यह उनका पहला दौरा होगा। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहेंगे।

पाकिस्तानी एजेंसियों ने शनिवार (01 जून) को इस्लामाबाद में उस होटल को घेर लिया जिसमें भारतीय उच्चायुक्त की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि वहां से सैकड़ों मेहमानों को परेशान किया और धमकी देकर वापस भेज दिया।

Bihar News Today, 02 June 2019: दिनभर की खास खबरों के लिए क्लिक करें

शपथ ग्रहण के दूसरे दिन पदभार संभालते ही देश के नए गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने ऐसा बयान दिया कि बवाल शुरू हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि रेड्डी के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें नसीहत दी है।

Live Blog

Highlights

    15:49 (IST)02 Jun 2019
    सड़क हादसे में लोक नर्तक समेत 4 की मौत

    राजस्थान के जोधपुर में रविवार अलसुबह एक सड़क हादसा हुआ। बिलारा के पास हुए इस हादसे में एक लोक नर्तक क्वीन हरीश समेत 4 लोगों की मौत हो गई।

    15:48 (IST)02 Jun 2019
    जेट एयरवेज के 2 हजार कर्मचारियों को जॉब देगी स्पाइसजेट

    स्पाइसजेट पायलट और चालक दल के सदस्यों सहित जेट एयरवेट के कुल 2 हजार लोगों को नौकरी देने की योजना बना रहा है। इस समय जेट एयरवेज का परिचालन अस्थायी रूप से बंद है, जबकि बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट अपने परिचालन का विस्तार कर रही है। एयरलाइन पहले ही कम से कम जेट एयरवेज द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 22 विमानों को अपने बेड़े में शामिल कर चुकी है। नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने अप्रैल में अपना परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया था।

    14:56 (IST)02 Jun 2019
    Ludhiana: दीवार गिरने से भाई-बहन की मौत

    पंजाब के लुधियाना में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार के गिर जाने से 7 साल के एक बच्चे और उसकी 4 वर्षीय बहन की मौत हो गई। पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि घटना शहर के बाहरी हिस्से में भामिया रोड पर शनिवार (1 जून) की शाम को हुई।

    14:49 (IST)02 Jun 2019
    नागपुर में पारा 45 पार

    महाराष्ट्र के नागपुर में भी पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। विदर्भ में गर्मी और सूखे का कहर हर बार की तरह जारी है।

    14:42 (IST)02 Jun 2019
    एयरफोर्स और ITBP ने मिलकर बचाए 4 पर्वातारोही

    Uttarakhand: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने भारतीय वायुसेना की मदद से नंदा देवी बेस कैंप से चार पर्वतारोहियों को रेस्क्यू किया। सभी को पिथौरागढ़ लाया गया।

    14:29 (IST)02 Jun 2019
    करारी हार के बाद अब गांवों की धूल छानने निकलेंगे कर्नाटक CM कुमारस्वामी

    कर्नाटक मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अगले महीने से गांवों की यात्रा पर निकलेंगे।

    13:23 (IST)02 Jun 2019
    नीतीश बोले- सब ठीक है, लेकिन इस दिग्गज जेडीयू नेता ने मोदी कैबिनेट में शिरकत पर दिया बड़ा बयान

    एनडीए सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने के बाद जेडीयू और बीजेपी के सियासी रिश्तों में तल्खी साफ झलक रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि सबकुछ ठीक है। लेकिन इसके साथ-साथ केसी त्यागी का एक बयान सामने आ गया। उन्होंने कहा, 'हमें मिला प्रस्ताव स्वीकार करने लायक नहीं था। ऐसे में हमने तय किया है कि जेडीयू कभी भी एनडीए कैबिनेट का हिस्सा नहीं बनेगी, यह हमारा अंतिम फैसला है।'

    13:08 (IST)02 Jun 2019
    भारतीय सीमा में पकड़ाए पाकिस्तानी बुजुर्ग की गर्मी से मौत

    बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी इलाके से एक पाकिस्तानी बुजुर्ग को पकड़ा था। माना जा रहा है कि वे गलती से सीमा पार कर गए होंगे। वो गर्मी से परेशान थे और लगभग बेहोशी की हालत में थे। उन्हें मेडिकल हेल्प दी गई, लेकिन उनकी मौत हो गई।

    12:32 (IST)02 Jun 2019
    कल सियाचिन जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्रालय का जिम्मा संभालने के बाद राजनाथ सिंह सोमवार (3 जून) को सियाचिन ग्लेशियर का दौरा करेंगे। बतौर रक्षा मंत्री राष्ट्रीय राजधानी के बाद यह उनका पहला दौरा होगा। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहेंगे।

    11:03 (IST)02 Jun 2019
    नेशनल पुलिस मेमोरियल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री पद कि जिम्मेदारी संभालने के एक दिन बाद रविवार (2 जून) को सुबह अमित शाह ने नेशनल पुलिस मेमोरियल का दौरा किया।

    10:48 (IST)02 Jun 2019
    नई दिल्लीः सागरपुर थाने के यार्ड में लगी आग, 50 से ज्यादा कारें जलकर खाक

    नई दिल्लीः सागरपुर पुलिस थाने में रखी 50 से ज्यादा कारें जलकर खाक हो गई। इस मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल बड़े नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है

    10:09 (IST)02 Jun 2019
    ओवैसी पर भड़के बीजेपी नेता ने कहा, 'सोच-समझकर बोलें, हिस्सेदारी तो 1947 में दे चुके'

    बीजेपी नेता माधव भंडारी ने असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार करते हुए कहा, 'उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए। उनको किसी ने किरायेदार नहीं कहा, लेकिन हिस्सेदारी की भाषा बोलेंगे तो हिस्सेदारी 1947 में दे दी तो मामला खत्म हो गया।'

    09:15 (IST)02 Jun 2019
    Indore: इनकम टैक्स ऑफिसर ने बचाई सांप की जिंदगी, सामने आई तस्वीर

    इंदौर में इनकम टैक्स ऑफिसर शेर सिंह ने स्कूल के गार्ड्स द्वारा छिड़के गए कीटनाशक के शिकार हुए सांप की जिंदगी बचाई। उन्होंने कहा, 'यह सांप जहरीला नहीं होता और तभी काटता है जब आप इसे परेशान करते हैं। लेकिन लोग इससे डरते हैं क्योंकि बेहद तेजी से चलता है।'

    08:59 (IST)02 Jun 2019
    मौसम विभागः यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

    मौसम विभाग लखनऊः आंधी-तूफान के बाद बिजली की चमक के साथ बारिश की संभावना है। हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी आदि जिलों से सटे इलाकों में असर की संभावना है।

    08:23 (IST)02 Jun 2019
    Jharkhand: नक्सलियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद, 4 घायल

    झारखंड के दुमका में नक्सलियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, वहीं 4 अन्य घायल हो गए। एसपी वाईएस रमेश के मुताबिक इस दौरान करीब 4-5 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है।