Mumbai Rains, Weather, Breaking News, 18 September 2019 Top News LIVE Updates: महाराष्ट्र: भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर, मुंबई, ठाणे और कोंकण क्षेत्र के सभी स्कूल और जूनियर कॉलेज आज, 19 सितंबर को बंद रहेंगे। इसके साथ ही कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार (18 सितंबर) को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की हैं। बताया जा रहा है कि वे बैंक के विलय और राज्य से जुड़े अन्य मसलों पर पीएम से अपनी बात रख सकती हैं। 2019 में चुनाव जितने के बाद यह सीएम ममता की पीएम मोदी के साथ पहली मीटिंग है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ’11 लाख रेलवे कर्मचारियों को यह सरकार पिछले छह सालों से लगातार रिकॉर्ड बोनस दे रही है। यह लगभग 78 दिनों के वेतन के बराबर है। इस साल भी 11,52,000 कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा। यह उनकी प्रोडक्टिविटी का इनाम है।’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘ई-सिगरेट पर प्रतिबंध को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। इसका मतलब है कि ई-सिगरेट का प्रोडक्शन, आयात-निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, स्टोरेज और विज्ञापन करना भी प्रतिबंधित रहेगा।’
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बुधवार को कहा कि कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता सबसे जरूरी चीज है।
हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्ण मुरारी, हिमाचल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वी रामसुब्रमण्यन, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस रवींद्र भट और केरल के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हृषिकेश रॉय को सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
मौसम विभाग ने मुंबई और उससे सटे रायगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को भारी से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने बुधवार को मुंबई और रायगढ़ जिलों के लिए ‘‘रेड’’ बारिश अलर्ट जारी किया है जो भारी वर्षा होने का संकेत देता है।
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में देर रात एक बस ने एक ऑटो को टक्कर मारी दी जो अन्य तीन गाड़ियों से टकरा गया। इसमें तीन लोग जख्मी हो गए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में बृहस्पतिवार को बेंगलुरु में एलएएल हवाईअड्डे से उड़ान भरेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि वह इस विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री होंगे।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तीन नाबालिग लड़कों का कथित रूप से अपहरण किया गया और अप्राकृतिक दुष्कर्म के बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके बाद क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। पुलिस को लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर कसूर जिले में मंगलवार को लड़कों के शव मिले। घटना को लेकर निवासी नाराज हो गए और उन्होंने चुनियां में सड़कें बाधित कर दीं और टायर जलाये।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को नासिक में एक रैली को संबोधित कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का आगाजÞ करेंगे।
मोदी उत्तर महाराष्ट्र में नासिक की एक दिन की यात्रा करेंगे, जहां वह ‘महाजनादेश यात्रा’ की समापन रैली को संबोधित करेंगे। यह यात्रा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शुरू की थी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, मुंबई: अगले 4 घंटों के दौरान ठाणे और पालघर जिलों में गरज के साथ आंधी की संभावना है।
राजस्थान: राजस्थान पुलिस की सीआईडी विंग ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 4 करोड़ 77 लाख रुपये से अधिक के नकली भारतीय मुद्रा नोट (FICN) जब्त की।
पटना हवाई अड्डे के रनवे के पास अग्निशामक वाहन :क्रैश फायर टेंडर: के कीचड़ वाली जमीन में फंस जाने से करीब ढाई घंटे उडानों का परिचालन बाधित रहा।
मुंबई की आरे कॉलोनी में प्रस्तावित मेट्रो कार शेड परियोजना और कोंकण क्षेत्र में बंद पड़ी नानर रिफाइनरी का मुद्दा ऐसे समय में भाजपा और उसकी सहयोगी शिवसेना के बीच टकराव की वजह बन गया है, जब दोनों दल राज्य में विधानसभा चुनाव के लिये अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर किसी भी समझौते को अंतिम रूप नहीं दे पाए हैं। माना जाता है कि नानर तेल शोधन परियोजना शिवसेना के गढ़ तटीय रत्नागिरी जिले में आती है जिसका शिवसेना पुरजोर विरोध कर रही है। पार्टी ने इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव के लिये भाजपा के साथ गठबंधन से पहले शर्त रखकर इस परियोजना को बंद कराने में कामयाबी हासिल की थी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के बाद उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए बुधवार (18 सितबंर) को कहा कि अगर सरकार इंतजार कर रही है कि वह खुद ही मर जाए तो वह खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा लेगी ।
केंद्र ने बुधवार (18 सितंबर) को कहा कि उसने ओडिशा में भारतीय उर्वरक निगम लिमिटेड (एफसीआईएल) की तलचर इकाई को कोयला आधारित गैस से चलाने के लिये चीन की कंपनी वुहान इंजीनियरिंग की सेवा ली है। इसको पटरी पर लाने के लिए 13,277 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है।
नई दिल्ली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि वे बैंक के विलय और राज्य के अन्य मसलों पर पीएम से अपनी बात रख सकती हैं।
उच्चतम न्यायालय ने राजनीतक दृष्टि से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई पूरी करने के लिये बुधवार (18 सितंबर) को 18 अक्टूबर तक की समय सीमा निर्धारित कर दी। शीर्ष अदालत के इस कदम से 130 साल से भी अधिक पुराने अयोध्या विवाद में नवंबर के मध्य तक फैसला आने की संभावना बढ़ गयी है। इस प्रकरण में हिन्दू और मुस्लिम पक्षकारों की दलीलें पूरी करने की समय सीमा निर्धारित किया जाना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अयोध्या विवाद की सुनवाई कर रही पांच सदस्यीय संविधान की अध्यक्षता कर रहे प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'ई-सिगरेट पर प्रतिबंध को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। इसका मतलब है कि ई-सिगरेट का प्रोडक्शन, आयात-निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, स्टोरेज और विज्ञापन करना भी प्रतिबंधित रहेगा।'
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, '11 लाख रेलवे कर्मचारियों को यह सरकार पिछले छह सालों से लगातार रिकॉर्ड बोनस दे रही है। यह लगभग 78 दिनों के वेतन के बराबर है। इस साल भी 11,52,000 कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा। यह उनकी प्रोडक्टिविटी का इनाम है।'
अपनी बेटी का निकाहनामा हाथ में लेकर दर-दर भटक रहे नजीर अहमद भट अधिकारियों से गुजारिश कर रहे हैं कि उसके शादी समारोह के लिए दामाद को छोड़ दिया जाए।
सुपरस्टार रजनीकांत ने हिंदी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का विरोध किया। बुधवार (18 सितंबर) को बयान देते हुए रजनीकांत ने कहा, 'थोपी गई हिंदी को कोई स्वीकार नहीं करेगा। खासतौर से दक्षिण भारत और तमिलनाडु में।'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में कहा, 'राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करते हैं। एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं। उन्हें देश के लोगों को यह बताना चाहिए कि वो देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं।'
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान को पॉलिश किए हुए सेब बेचकर खान मार्केट का एक दुकानदार मुश्किल में फंस गया।
दिल्ली सरकार की तरफ से लिए गए ऑड-ईवन के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को याचिकाकर्ता ने वापस ले ली है। दरअसल एनजीटी ने पहले ही इस याचिका को लेकर बयान दे दिया था। प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन का फॉर्मूला फिर से लागू करने का ऐलान किया है।
Bihar: पटना में मंगलवार (17 सितंबर) को एक पुलिस थाने के पास बने हथियारखाने पर पेड़ गिर गया। भारी बारिश के चलते हुए इस हादसे में 10 जवान घायल हो गए।
गुजरात के छोटा उदयपुर स्थित बोडेली कस्बे में फलों की दुकान लगाने वाले जाकिर मेमन को पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़ लिया था। लेकिन उन्हें बिना किसी सिफारिश और बिना चालान के ही छोड़ना पड़ा। उनके सिर का साइज इतना बड़ा है कि उनके साइज का हेलमेट ही नहीं मिल रहा।
Jammu-Kashmir: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सभी नजरबंद कश्मीरी नेताओं को 18 महीनों से पहले रिहा कर दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को चिट्ठी लिखकर भुबनेश्वर से दुबई के बीच सीधी फ्लाइट जल्द से जल्द शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह मांग लंबे समय से अटकी पड़ी है।
Uttarakhand: आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। वे बद्रीनाथ भी जाएंगे।
हरियाणाः पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पंचकूला सीबीआई स्पेशल कोर्ट पहुंचे। उनसे एजेएल जमीन आवंटन केस और मानेसर जमीन घोटाले के संबंध में पूछताछ होनी है।
Dahod: गुजरात में प्रेमिका को कंधे पर बिठाकर गांव में परेड कराने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक दाहोद के मोली गांव में लोगों ने कपल के साथ मारपीट भी की। एसपी हितेश जोयसर ने कहा कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जानकारी मिली। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के इंद्रप्रस्थ पार्क में एक 20 वर्षीय बेघर युवती से कथित तौर पर गैंगरेप का मामला सामने आया है। दो युवकों पर इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की है लेकिन अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
Pakistan: सिंधी-हिंदू लड़की नम्रिता चंदानी की कथित हत्या के विरोध में पाकिस्तान में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। कराची की सड़कों पर लोगों ने एकजुट होकर विरोध किया। नम्रिता की लरकाना स्थित डेंटल कॉलेज के हॉस्टल में रस्सी से लटकी लाश मिली थी।
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, 'एक तरफ हम कहते हैं कि बाबर ने राम के मंदिर को तोड़ा, आज बीजेपी रूपी बाबर ने संत रविदास मंदिर को जो तोड़ा है, तुमने भी बाबर जैसा ही काम किया है।'
देश के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 को लेकर इसरो ने एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में संगठन ने चंद्रयान-2 को मिले समर्थन के लिए लोगों को धन्यवाद दिया है। बता दें कि चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम से संपर्क की कोशिशें अभी भी जारी है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा भी इसके लिए कोशिश कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गुजरात के नर्मदा जिले में आयोजित सभा में तैनात सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मार ली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसने अपने साथी से रिवॉल्वर मांगी और सिर पर रखकर चला दी। इससे उसकी मौत हो गई।