जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा के समीप घुसपैठ के एक प्रयास को सेना ने नाकाम कर दिया। इस दौरान पाक अधिकृत कश्मीर की ओर से घुसने का प्रयास कर रहे आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक आतंकी भी मारा गया।
गोलीबारी के दौरान लांस नायक गोविंद सिंह घायल हो गए और जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था उनकी मत्यु हो गई। रक्षा प्रवक्ता एसएन आचार्य के अनुसार अपराह्न तीन बजे के आसपास सेना ने नियंत्रण रेखा के इलाके में कृष्णगाती सेक्टर में आतंकियों के एक समूह की संदिग्ध गतिविधि देखी।
उन्होंने बताया कि आतंकियों ने सेना से सामना होने पर गोलीबारी शुरू कर दी और इसके जवाब में कार्रवाई के दौरान लांस नायक गोविंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में अस्पताल जाते समय उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी के दौरान सेना ने एक आतंकी को मार गिराया और उसके शव को बरामद कर लिया है। अंतिम खबरों के मुताबिक इस क्षेत्र की घेरेबंदी कर दी गई है और अभियान अभी भी जारी है।