National Anthem Row: देश में राजभवन और सीएम हाउस के बीच टकराव के कई मामले सामने आते रहे हैं और लेटेस्ट मुद्दा तमिलनाडु का चल रहा है। यहां विधानसभा में राष्ट्रगान के अपमान पर राज्यपाल आर एन रवि बिना भाषण दिए चले गए, जिसे सीएम एमके स्टालिन ने बचकानी हरकत बताया है। इस मामले में अब राजभवन ने सीएम पर पलटवार किया है और सीएम के अहंकार पर सवाल उठाए हैं।

दरअसल, एक्स पर एक पोस्ट में राज्यपाल एन एन रवि ने स्टालिन की टिप्पणियों पर अपनी असहमति व्यक्त की और उन पर अहंकार और गठबंधन के वास्तविक इरादों को धोखा देने का आरोप लगाया। राज्यपाल ने चेतावनी दी कि भारत सर्वोच्च है और इस तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा।

आज की बड़ी खबरें

‘संविधान के प्रति सम्मान नहीं’

राज्यपाल ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि एमके स्टालिन ने जोर देकर कहा है कि राष्ट्रगान के लिए उचित सम्मान और संविधान में निहित मौलिक कर्तव्यों का पालन करना ‘बेतुका’ और ‘बचकाना’ है। आपके नेतृत्व वाले गठबंधन के सच्चे इरादों को धोखा देने के लिए धन्यवाद, जो भारत को एक राष्ट्र और उसके संविधान के रूप में स्वीकार या सम्मान नहीं करता है।

अडानी ग्रुप को तमिलनाडु से लगा बड़ा झटका

राज्यपाल बोले- ऐसा अहंकार अच्छा नहीं

तमिलानडु के राज्यपाल ने अपने बयान में सीएम स्टालिन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ऐसा अहंकार अच्छा नहीं है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत सर्वोच्च माता है, और संविधान उसके बच्चों के लिए सर्वोच्च आस्था है। वे इस तरह के बेशर्म अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

तमिलनाडु में बना है समंदर तक कांच का पुल

गौरतलब है कि यह विवाद तब शुरू हुआ, जब राज्यपाल रवि, 7 जनवरी को तमिलनाडु विधानसभा में सत्र की शुरुआत में राष्ट्रगान नहीं बजाए जाने पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताते हुए अचानक सदन से बाहर चले गए थे। इसके जवाब में एमके स्टालिन ने राज्यपाल के कार्यों की आलोचना करते हुए उन्हें “बचकाना” बताया।

सीएम एमके स्टालिन ने विधानसभा में कहा कि राज्यपाल विधानसभा में आते हैं लेकिन सदन को संबोधित किए बिना लौट जाते हैं। इसलिए मैंने कहा कि उनके कार्य बचकाने हैं। एमके स्टालिन ने संवैधानिक प्रोटोकॉल के उल्लंघन की ओर भी इशारा करते हुए कहा कि अनुच्छेद 176 के तहत राज्यपाल को सत्र की शुरुआत में विधानसभा को संबोधित करना होता है।

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस को समाप्त करते हुए स्टालिन ने कहा कि लेकिन ऐसा लगता है कि वह योजनाबद्ध तरीके से नियमों का उल्लंघन करने पर आमादा हैं। तमिलनाडु से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।