Narnaul (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा चुनाव में नारनौल सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। शुरुआती रूझानों में बीजेपी आगे चल रही है, तोने अच्छी खासी बढ़त बनाई थी। फिर वोटों की बढ़त बनाते हुए ओम प्रकाश यादव ने जीत हासिल की। उन्होंने कांग्रेस के राव नरेंद्र को 17171 वोटों के साथ हराया। अगर दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों की बात करें तो जननायक जनता पार्टी ने दो बार चुनाव लड़ चुके सुरेश सैनी को यहां से मौका दिया है, वही आईएनएलडी में नरसिंह दायमा को टिकट दे दिया।

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise | Haryana Election Results 2024 Constituency Wise

पार्टीनेतावोट
बीजेपीओम प्रकाश यादव57635
कांग्रेसनरेंदर सिंह40464

नारनौल सीट को लेकर कहा जाता है कि यहां पर अहीर जाति के वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं, इसके ऊपर इसी नारनौल सीट पर सैनी समुदाय के लोग भी अभी भूमिका निभाते दिख जाते हैं, ब्राह्मण और महाजन मतदाता भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं। नारनौल एक ऐसी सीट रही है जहां पर मुकाबला हमेशा से बीजेपी बनाम कांग्रेस का देखने को मिला है।

अगर नारनौल सीट की पिछली बार के नतीजों की बात करें तो बीजेपी के ओम प्रकाश यादव ने बड़ी जीत हासिल की थी। उन्होंने जेजीपी के कमलेश सैनी को बड़े अंतर से हरा दिया था। उस चुनाव में तीसरे नंबर पर कांग्रेस के नरेंद्र सिंह रहे थे जिन्हें 25009 वोट मिले थे। इससे पहले 2014 के विधानसभा के चुनाव में बीजेपी की ओमप्रकाश ने ही जीत दर्ज की थी, बड़ी बात यह रही उस चुनाव में भी कांग्रेस के नरेंद्र सिंह तीसरे पायदान पर रहे।