Naresh Balyan Arrested: AAP विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गैंगस्टर के साथ एक ऑडियो क्लिप सामने आई थी जिसके बाद से ही पूछताछ का सिलसिला जारी था। असल में कुछ समय पहले बालियान की एक कथित ऑडियो गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ सामने आई थी। उस ऑडियो में व्यापारियों से वसूली करने की बात हो रही थी।
नरेश बालियान पर क्या आरोप?
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने उस ऑडियो क्लिप को शेयर किया था, अरविंद केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। अब पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आप नेता को गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी के आरोप की बात करें तो आप विधायक ने एक बिल्डर से पैसे ऐंठने की कोशिश की, उसे डराने-धमकाने की कवायद भी दिखी। बीजेपी ने तो मांग कर दी है कि क्या अरविंद केजरीवाल बालियान को पार्टी से निकालेंगे या नहीं?
बीजेपी ने आरोपों पर क्या बोला?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने तो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि आम आदमी पार्टी के विधायक ही गैंगस्टर को टिप्स देते हैं और लोगों से अवैध वसूली करवाते हैं; दिल्ली को लूटने का काम करने वाले अब वसूली का रैकेट चलाते हैं, और उसकी दलाली मुख्यमंत्री खुद भी खाते हैं। केजरीवाल का मतलब ही झूठ, लूट, धोखा और छल है; AAP की भ्रष्ट दिल्ली सरकार में, सरकारी अस्पतालों में 21,000 से ज़्यादा लोग गंदा पानी पीने की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
किस गैंगस्टर से जुड़े बालियान के तार?
वैसे जिस गैंगस्टर के साथ बालियान की कथिच ऑडियो सामने आई है, वो लंदन में रहता है। वो दिल्ली-एनसीआर के व्यापारियों से लगातार वसूली करने का काम करता है, 2023 में तो उसने बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या भी करवा दी थी। इस साल हरियाणा में नफे सिंह को मारा गया, उसमें भी इसी का हाथ सामने आया। उसकी क्राइम कुंडली को इसी बात से समझा जा सकता है कि उस पर 20 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, वो जेल भी जा चुका है।
वैसे आम आदमी पार्टी शनिवार को कई दूसरे मुद्दों की वजह से भी सुर्खियों में रही है। असल में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पानी फेंकने की घटना सामने आई है। उस घटना को लेकर आप ने दावा किया कि केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश हुई। इस बार को और जानने के लिए यहां क्लिक करें