प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (9 मार्च) राज्‍यसभा में बजट सत्र में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर बहस का जवाब दिया। इसमें उन्‍होंने विपक्ष पर जम कर निशाना साधा। हालांकि, उनका भाषण लोकसभा की तरह तीखा नहीं था। पर उन्‍होंने इंदिरा गांधी को कोट कर और चंडीगढ़, गुजरात आदि का उदाहरण देकर कांग्रेस पर उसके शासन के दौरान काम नहीं करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने अपना भाषण निदा फाजली के एक शेर से खत्‍म किया। इस शेर के जरिए भी उन्‍होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। भाषण के बाद उनके इस शेर की सोशल साइट पर खूब चर्चा हुई। भाषण के तुरंत बाद ट्विटर पर PM Modi in RS ट्रेंड में आ गया। हालांकि, ऐसा कुछ वक्‍त तक ही रहा। यूजर्स ने सबसे ज्‍यादा ट्वीट मोदी की शायरी को लेकर ही किए।

READ ALSO: Rajya Sabha में बोले PM मोदी- कांग्रेस को बदनाम न होने का वरदान मिला है

मोदी ने निदा फाजली की इन लाइन्‍स को सुनाया
”सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो, सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो।
किसी के वास्‍ते राहें कहां बदलती हैं, तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो।
यहां किसी को कोई रास्‍ता नहीं देता, मुझे गिराकर अगर तुम संभल सको तो चलो।”

टि्वटर पर यूजर्स की चुनिंदा प्रतिक्रियाएं