प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बेंगलुरू में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर के नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनकी तरफ से एक कार्यक्रम को संबोधित भी किया गया जिसमें सीएम सिद्धारमैया भी शामिल हुए। अब जब पीएम मोदी अपना भाषण दे रहे थे, बीच में ही लोगों ने जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगा दिए। अब उन नारों को सुन सीएम कुछ असहज दिखे तो पीएम मोदी ने भी चुटकी ले ली।
पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ऐसा होता रहता है। जिस अंदाज में उन्होंने ये बोला, सीएम और ज्यादा असहज दिखे और उन्होंने अपने सिर पर हाथ रख लिया। इसके बाद पीएम ने अपना संबोधन पूरा किया और बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर के नए कैंपस का उद्घाटन किया। उस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) अमेरिका के बाहर बोइंग कंपनी की सबसे बड़ी फैसिलिटी होगी। ये पूरी दुनिया के एविएशन मार्केट को एक नई ताकत देने वाली है…ये ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ संकल्प को सशक्त करता है। ये भारत की प्रतिभा पर विश्व के भरोसे को मज़बूत करता है।
प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि ये नया कैंपर रोजगार के भी कई अवसर पैदा करेगा और भारत के विकास अहम योगदान देगा। इससे पहले पीएम मोदी आज महाराष्ट्र को सोलापुर में भी थे जहां पर उनकी तरफ से आठ अमृत योजनाओं की सौंगात दी गई थी। उस मौके पर उन्होंने कहा था कि पहले गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था….गरीब के हक का पैसा बिचौलिये लूट जाते थे। पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी। हमारी नीयत साफ है और नीति गरीबों को सशक्त करने की है।
पीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो, देश में ईमानदारी का राज हो। ये रामराज्य ही है जिसने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा दी है।