जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा के दौरान ‘साउथ चाइना सी’ पर नई-दिल्‍ली टोक्‍यो के साझा बयान से चीन आगबबूला हो गया है। उसने बीते दिनों विवादित ‘साउथ चाइना सी’ में सैन्‍य अभ्‍यास किया। हालांकि, इसकी तारीख और समय का जिक्र नहीं किया गया है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने इसे सामान्‍य ड्रिल करार दिया है, जो कि चीनी नौसेना समय-समय पर करती रहती है। ‘साउथ चाइना सी’ को लेकर चीन का वियतनाम, ब्रुनेई, फिलीपींस, मलेशिया और ताईवान के साथ विवाद चल रहा है। चीन का जापान के साथ भी कई द्वीपों को लेकर विवाद चल रहा है। आपको बता दें कि भारत ने वियतनाम के साथ भी एक समझौता किया है, जिसके तहत दोनों देश ‘साउथ चाइना सी’ में तेल की खोज कर रहे हैं। इस समझौते पर चीन कई बार नाराजगी जता चुका है।

साझा बयान से भड़क गया चीन

भारत-जापान ने साउथ चाइना सी में चीन की ‘एकतरफा कार्रवाई’ का विरोध किया है। साझा बयान में कहा गया है, ‘हमारा मानना है कि इस विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाना चाहिए। सभी देशों को समुद्र में अंतरराष्‍ट्रीय कानून, और नियमों का पालन करना चाहिए।’

विवादित साउथ चाइना सी में ताकत बढ़ा रहा चीन

चीन साउथ चाइना में आर्टिफिशियल आइलैंड बना रहा है। सितंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मीटिंग में शी जिनपिंग ने कहा था कि वे इस इलाके में सेना तैनात नहीं करना चाहते, लेकिन वियतनाम, फिलीपींस समेत कई देशों का कहना है कि चीन यहां सैन्‍य गतिविधियां चला रहा है।

एक महीने पहले अमेरिका को भी दी थी चेतावनी 

बता दें कि एक महीने पहले अमेरिका ने चीन को कड़ा संदेश देते हुए साउथ चाइना सी में ‘यूएसएस लासेन’ (गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर) भेजा था, जिसके बद बीजिंग ने अमेरिकी राजदूत को बुलाकर फटकार लगाई थी। इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच काफी तनाव चल रहा है। भारत ने जापान के साथ साझा बयान जारी कर चीन की दुखदी रग पर हाथ रख दिया है।

भारत-जापान की बढ़ती करीबी घबराया हुआ है चीन

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा से चीन खुश नहीं है। नई दिल्‍ली और टोक्‍यो के बीच बढ़ती दोस्‍ती को वह अपने लिए खतरा मान रहा है। चीन के सरकारी अखबार ‘द ग्‍लोबल टाइम्‍स’ ने लिखा, ‘रणनीतिक लिहाज से देखें तो भारत-जापान के बीच बढ़ती करीबी का बड़ा कारण चीन है। चीन के बढ़ते कदम रोकने के लिए टोक्‍यो मोदी को अपने पाले में करना चाहता है।’ हालांकि, अखबार ने मोदी सरकार की तारीफ की है, लेकिन जापान के इरादों पर गहरी आशंका जताई है।

Read Also:

जापान-भारत की बढ़ती करीबी से घबराया चीन, मोदी सरकार की तारीफ, शिंजो आबे को कोसा

अमेरिका ने ‘साउथ चाइना सी’ में भेजा जंगी जहाज, तिलमिलाए चीन ने दी युद्ध की धमकी