प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान मंगलवार को सऊदी अरब के F-15 लड़ाकू विमानों ने एक विशेष सम्मान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को सुरक्षा प्रदान की। विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के विमान को सुरक्षा प्रदान करते सऊदी जेट विमानों का एक वीडियो भी जारी किया। इस कदम को दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री के आगमन पर 21 तोपों की सलामी के साथ उनका स्वागत किया गया। पीएम क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर राज्य की आधिकारिक यात्रा पर हैं। पीएम मोदी, क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब के पीएम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ , देश की अपनी यात्रा के दौरान भारत-सऊदी अरब सामरिक साझेदारी परिषद की दूसरी नेताओं की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

पीएम मोदी ने सऊदी अरब को बताया विश्वसनीय मित्र

पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में भारत और सऊदी अरब का स्वाभाविक हित है और दोनों देशों के बीच बढ़ता रक्षा और सुरक्षा सहयोग गहरे आपसी विश्वास का प्रतिबिंब है। जेद्दा पहुंचने से पहले अरब न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने सऊदी अरब को भारत के सबसे मूल्यवान साझेदारों में से एक, समुद्री पड़ोसी, विश्वसनीय मित्र और रणनीतिक सहयोगी बताया।

पढ़ें- आर्मी के जवानों को साल में कितनी छुट्टी मिलती है?

उन्होंने कहा, ‘‘हम सऊदी अरब को क्षेत्र में सकारात्मकता और स्थिरता की शक्ति मानते हैं। समुद्री पड़ोसी होने के नाते, भारत और सऊदी अरब क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में स्वाभाविक रुचि रखते हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच बढ़ता रक्षा-सुरक्षा संबंध और सहयोग गहरे आपसी विश्वास का प्रतिबिंब है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह क्षेत्रीय स्थिरता के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता तथा हमारे विस्तारित पड़ोस में उभरती चुनौतियों से निपटने के हमारे पारस्परिक संकल्प का भी प्रमाण है।’’ मंगलवार शाम को होने वाली वार्ता में मोदी और सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के बीच रक्षा संबंधों को विस्तारित करने के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स

(भाषा के इनपुट के साथ)