प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल’ की तरफ से आयोजित इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत में निवेश का अवसर काफी बड़ा है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आपको अपने किसानों की मेहनत में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है। भारत हेल्थ सेक्टर में निवेश करने के लिए आपको आमंत्रित करता है। उन्होंने कहा कि हमारा हेल्थकेयर सेक्टर 22 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग की घरेलू क्षमता को बढ़ाना होगा। देश की वित्तीय संस्थाओं को मजबूत करना होगा। मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत की ओर देख रही है।

उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत खुलेपन, अवसरों और तकनीक का एक बेहतरीन मिश्रण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एनर्जी सेक्टर में निवेश करने के लिए भी आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि भारत खुद को गैस आधारित अर्थव्यवस्था में परिवर्तित कर रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र में अमेरिका की कंपनियों के लिए काफी अवसर उपलब्ध होंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश करने के लिए आप आमंत्रित हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में अब तक का सबसे बड़ा इन्फ्रास्टक्चर निर्माण चल रहा है। डिफेंस सेक्टर को लेकर पीएम मोदी ने अमेरिकी कंपनियों को निवेश करने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि हम डिफेंस में निवेश के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ाकर 74 फीसदी कर रहे हैं।

‘यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल’ की तरफ से इस समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस साल ‘यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल’ के गठन के 45 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इसी मौके पर ये खास कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इसमें प्रधानमंत्री ने फाइनेंस और बीमा सेक्टर में अमेरिकी उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा कि हमने इंश्योरेंस सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी है। पीएम ने कहा कि हम सभी इस बात पर सहमत है कि दुनिया को बेहतर भविष्य की जरूरत है। हम सभी को एकसाथ आकर बेहतर भविष्य देना होगा। मैं पूरी तरह से मानता हूं कि भविष्य को लेकर अप्रोच मानव केंद्रित होना चाहिए।