प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी कई मौकों पर अपनी मां हीरा बा के प्रति अपना स्नेह और आदर जता चुके हैं। मंचों से उनका जिक्र करते हुए भावुक हुए हैं। पीएम मोदी की मां गुजरात के मेहसाणा जिले में बने अपने पैतृक आवास में रहती हैं। मंगलवार को जब नोटबंदी के बीच अचानक हीरा बा अहमदाबाद के बैंक में नोट बदलवाने पहुंची तो मीडिया का ध्यान उनकी तरफ हो गया। सोशल मीडिया पर भी अचानक से हीरा बा ट्रेंड कर रही हैं। देश में बैंकों व एटीएम के बाहर लंबी कतार के बीच 96 वर्षीय हीरा बा का उदाहरण देकर बाकी नागरिकों को लाइन में लगे रहने की सीख दी जा रही है। पीएम मोदी की मां पहली बार सुर्खियों में नहीं हैं। राष्ट्रीय पटल पर उनका जिक्र पहली बार लोकसभा चुनाव 2014 में हुआ था, जब मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए गए थे। मोदी लहर के साथ बीजेपी को बहुमत मिला तो मां का आशीर्वाद लेने के लिए नरेंद्र मोदी गुजरात जा पहुंचे थे। आमतौर पर मोदी अपना जन्मदिन मां के साथ ही मनाते हैं, अगर किसी कारणवश ऐसा संभव न हो पाए तो मां का आशीर्वाद जरूर लेते हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि हाई-प्रोफाइल पीएम नरेंद्र मोदी की लो-प्रोफाइल मां को कब-कब सुर्खियों में जगह मिली है।
16 मई, 2014:
तब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला था। विजय रथ पर सवार होकर मोदी अपनी मां से मिलने गुजरात पहुंचे थे। वहां उन्होंने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
16 मई, 2016:
नरेंद्र मोदी की मां पहली बार दिल्ली में 7 रेसकोर्स रोड (अब 7 लोक कल्याण मार्ग) स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंची थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने ट्विटर पर खुद इस बात की जानकारी दी। तस्वीरों में मोदी मां के साथ बैठे नजर आए। इसके अलावा, वे उन्हें व्हीलचेयर पर घुमाते भी दिखे। तब मोदी ने तस्वीरों के साथ ट्वीट किया था, ”मेरी मां गुजरात लौट गईं। उनके पहली बार आरसीआर आने पर काफी दिन बाद उनके साथ क्वॉलिटी टाइम बिताया।”
17 सितंबर, 2016:
नरेंद्र मोदी अपने 66वें जन्मदिन के मौके पर मां का आशीर्वाद लेने गुजरात स्थित घर पहुंचे थे। मोदी ने अपनी मां से आशीर्वाद लिया और उनके साथ कुछ वक्त भी बिताया। तब हीरा बा उत्तरी गुजरात के मेहसाणा जिले के वड़नगर स्थित पैतृक आवास में रहती थीं।
वीडियो में देखें, नोट बदलवाती हीरा बा:
15 नवंबर, 2017:
देश में नोटबंदी के ऐलान के बाद पीएम मोदी की मां खुद बैंक पहुंची और अपने नोट बदलवाए। फिलहाल बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी कतारें हैं और विपक्ष लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर है। ऐसे में हीरा बा का बैंक जाना, विपक्ष को अखर रहा है।
नोट बदलने में धोखाधड़ी रोकने को सरकार का नया कदम, देखें वीडियो: